आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता सहायिका एवं साथिन के विभिन्न रिक्त पद मौजूद है जिन्हें देखते महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है और महिलाओं से आवेदन मांगे गए है ऐसे में जो महिलाएं आंगनबाड़ी में नौकरी करना चाहती है वह सभी संपूर्ण जानकारी को जानकर योग्यता को चेक कर लेने के बाद में आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं।
आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर सबसे खास यह है कि वर्तमान समय में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। विभिन्न अलग-अलग जिलों में आवेदन को लेकर अंतिम तारीख अलग-अलग रखी गई है ऐसे में जो महिलाए जिस जिले से है उसी के अनुसार तय की जाने वाली तारीख के दिन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए हैं तथा आवेदन की पूरी प्रक्रिया जारी की गई है जिसे जानने के लिए ध्यान से लेख को पढ़ते रहें।
Anganwadi Bharti 2025
आंगनबाड़ी भर्ती के माध्यम रिक्त पदों पर महिला उम्मीदवारों का चयन करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन कार्यालय उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। वही इस भर्ती के आवेदन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑफलाइन रखी गई है जिसके चलते सभी महिला उम्मीदवारों को भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन तरीके से ही आवेदन करना होगा।
वही अलग-अलग प्रकार के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की वजह से सभी महिलाएं जिस भी प्रकार के पद पर चयनित होना चाहती है उस अनुसार पद का चयन करके उसके लिए आवेदन कर सकती हैं जैसे अगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयनित होना है तो इसके लिए आवेदन किया जा सकता है वही अगर सहायिका या साथिन के पद पर चयनित होना है तो इसके लिए भी आवेदन किया जा सकता है।
आंगनबाड़ी भर्ती के आवेदन हेतु अंतिम तारीख
महिला एवं बाल विकास विभाग बांसवाड़ा के द्वारा जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के लिए अंतिम तारीख 18 जून है और 18 जून को भी शाम 5:00 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवा लेने के बाद में 66 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर तथा 94 आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आयु सीमा
राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा है जिसमें साथिन पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और यदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या फिर सहायिका पद के लिए आवेदन करना है तो ऐसे में आयु 18 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आयु की गणना नोटिफिकेशन को जारी करने की तारीख के अनुसार की जायेगी।
वही जो महिला उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से है और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करना चाहती हैं उन्हें अधिकतम आयु में सरकार द्वारा निर्धारित नियम के चलते 5 वर्ष तक की छूट मिलेगी।
आंगनबाड़ी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
साथिन पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में 10वीं कक्षा पास और कार्यकर्ता या सहायिका पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य योग्यता में महिला आंगनबाड़ी भर्ती के आवेदन के लिए जिस पंचायत में रिक्त पद मौजूद है वहीं की निवासी होनी चाहिए। विवाहित तलाकशुदा तथा विधवा महिलाएं सभी इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं।
आंगनबाड़ी भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
आंगनबाड़ी की भर्ती एक सीधी भर्ती है इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई भी लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी बल्कि शैक्षणिक योग्यता तथा योग्यता के नियम के आधार पर ही योग्य महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सीधी भर्ती होने की वजह से महिलाओं के पास चयनित होने का एक अच्छा मौका है उन्हें जरूर आवेदन करना चाहिए।
आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन के लिए सभी महिला उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके विस्तृत रूप से पूरी जानकारी को जाने।
- इतना करके आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें तथा इसका प्रिंटआउट निकलवाए।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में नाम माता-पिता का नाम राज्य जिला जन्म तिथि तथा दस्तावेजों की जानकारी आदि को दर्ज करें।
- अच्छे से पूरे फॉर्म को कंप्लीट कर लेना है और फिर दस्तावेज की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें।
- आवश्यक सही स्थान पर सिग्नेचर करें और फॉर्म पर फोटो भी चिपकाए।
- अब आवेदन फॉर्म को नजदीकी संबंधित कार्यालय में जमा कर देना है।