अक्सर ऐसा देखा जाता है कि आर्थिक स्थिति से कमजोर महिलाएं अपनी गर्भावस्था के दौरान या फिर अपने नवजात बच्चों का पोषण पर्याप्त रूप से नहीं कर पाती है जिसके चलते उनके तथा उनके बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है।
गर्भवती महिलाओं तथा नवजात बच्चों की इन्ही सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बाल विकास कार्यालय तथा महिला सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा आंगनवाड़ी विभाग में आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना को चालू किया गया है।
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं से लेकर 0 से 6 साल तक के बच्चों की माताओ के लिए खान-पान तथा सभी प्रकार के पोषण संबंधी कार्यों हेतु ₹2500 की वित्तीय सहायता प्रदान करवाएं जाने का कार्य किया जाता है ताकि वे इन सभी खर्चों को आसानी से उठा सके।
Anganwadi Labharthi Yojana
बताते चलें कि आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना राष्ट्रीय स्तर की योजना है जिसके चलते देश के सभी राज्यों के आंगनवाड़ी केंद्र में इस योजना को सक्रिय किया गया है अर्थात महिलाएं अपने गर्भअवस्था के दौरान ही आंगनबाड़ी केंद्रों से इस योजना से पंजीकृत हो सकती है।
इसके अलावा अधिक सुविधा के लिए आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी चालू की गई है। ऐसी महिलाएं जो शुरुआती गर्भधारक है तथा इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है उन सभी के लिए आज हम इस आर्टिकल में योजना की पूरी डिटेल विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं जिसके लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बनी रहे।
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लिए पात्रता
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से हैं :-
- इस योजना के अंतर्गत गर्भवती या फिर नवजात शिशुओं की माताएं ही आवेदन कर सकती हैं।
- योजना का लाभ मुख्य रूप से आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों की महिलाओं के लिए दिया जाना है।
- अगर बच्चों के जन्म के दौरान महिला की मृत्यु हो जाती है तो इसका लाभ बच्चे के पिता भी उठा सकते हैं।
- ध्यान रहे योजना के अंतर्गत बच्चों के 6 वर्ष पूर्ण होने तक ही लाभ दिया जाता है।
- महिला के पास अपने पहचान संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेज होने अनिवार्य होते हैं।
खातों में जमा होगा वित्तीय लाभ
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के अंतर्गत जो गर्भवती महिला या फिर नवजात बच्चों की माताएं उच्चतम पालन पोषण करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन करती है उन सभी के लिए ₹2500 की मासिक किस्त को डायरेक्ट खातों में ही जमा किया जाएगा।
बताते चलें कि आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के अंतर्गत वित्तीय राशि खातों में ट्रांसफर किए जाने से महिलाओं के लिए काफी सुविधा होती है जिसके चलते वे बिना किसी हस्तक्षेप के यह लाभ स्वयं के द्वारा प्राप्त कर सकती हैं और अपने दैनिक खर्चों का संचालन आराम से कर सकती है।
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के फायदे
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के फायदे निम्न प्रकार से हैं :-
- आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के अंतर्गत महिलाएं मासिक वित्तीय लाभ प्राप्त कर पाएंगी।
- इस वित्तीय लाभ की मदद से महिलाएं अपने तथा अपने बच्चों के दैनिक खर्चों की पूर्ति कर सकेंगी।
- गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के पालन पोषण का ध्यान भी अच्छे से रखा जा सकेगा।
- बिना किसी वित्तीय चिंता के अपने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य पोषण प्रदान कर सकेंगी।
- वित्तीय सहायता की मदद से उच्चतम पालन पोषण होने पर महिलाएं तथा उनके बच्चे गंभीर बीमारियों से बच पाएंगे।
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का उद्देश्य
सरकार के द्वारा चलाई जा रही आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि गरीब परिवार की महिलाओं के लिए अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से गर्भावस्था या फिर अपने बच्चों के पालन पोषण करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े तथा वे सरकारी सहायता के चलते अच्छा परिवेश प्राप्त कर सकें।
बताते चलें कि इस योजना के उद्देश्यों के चलते महिलाओं के लिए बिना किसी भेदभाव के लाभ दिया जाता है अर्थात किसी भी श्रेणी की महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति के आधार पर इस योजना से पंजीकृत होकर लाभार्थी हो सकती है।
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न चरणों के मुताबिक व्यवस्थित किया गया है :_
- योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद प्रपत्र वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां से एक फॉर्म खुलेगा उसमें पूरी डिटेल भरते हुए नीचे स्क्रॉल करते जाना होगा।
- अब मूलभूत रिकॉर्ड से पर क्लिक करें और पुनः आधिकारिक पेज पर जाते हुए लॉगिन करें।
- लॉगिन हो जाने के बाद अब योजना का फॉर्म भरना होगा तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इसी क्रम में अन्य आवश्यक विवरण को पूरा करते हुए फाइनल सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।