वर्तमान समय में अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा बेरोजगार युवाओं को राज्य के अंतर्गत भत्ता प्रदान किया जाता है ठीक इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत भी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए 1 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना लागू की गई थी और इस योजना के माध्यम से अनेक बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया।
वही यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना साबित हुई है इस योजना का लाभ लेकर अनेक बेरोजगार युवाओं ने मिलने वाली राशि का उपयोग अपनी आवश्यकता के अनुसार किया तथा वहीं दूसरी तरफ आज भी अनेक युवा इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इस योजना से जुड़ी अनेक प्रकार की जानकारियां इंटरनेट पर सर्च करते है ऐसे में आज सभी को इस योजना को लेकर सभी सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से मिलने वाले हैं।
Berojgari Bhatta Yojana
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिलने तक विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सामना करना पड़ता है ऐसे में ऐसे बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ही बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। ताकि युवा मिलने वाली राशि को उपयोग में लेकर अपनी जरूरतें पूरी कर सके। छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत अनेक नागरिकों ने इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके इस योजना का लाभ लिया हुआ है।
इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य के युवाओं को ₹2500 तक की राशि प्रदान की थी जो की लगातार अनेक महीनो तक प्रदान की गई । राज्य में इस योजना की शुरुआत पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा की गई थी तथा कांग्रेस सरकार के द्वारा ही इस योजना का लाभ प्रदान किया गया लेकिन वर्तमान समय में अब राज्य के अंतर्गत भाजपा की सरकार मौजूद है।
बेरोजगारी भत्ता योजना की विशेषताएं
- भत्ता मिलने पर बेरोजगार युवाओं को मिलने वाली राशि युवाओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होती है।
- अनेक युवा बेरोजगारी भत्ते में मिलने वाली राशि को उपयोग में लेकर रोजगार की तलाश करने में ज्यादा समय दे सकते हैं।
- इस योजना का लाभ प्रदान करने पर डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक खाते में राशि प्रदान की जाती है।
- इस प्रकार की योजना के ऊपर राज्य सरकार के द्वारा करोड़ों रूपये की राशि खर्च की जाती है और सभी तक लाभ पहुंचाया जाता है।
- बेरोजगारी भत्ता योजना की वजह से युवाओं को भत्ता मिलने पर विभिन्न प्रकार की समस्याओं से राहत मिलती है।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्रता
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदन की उम्र न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए।
- आय का कोई भी साधन मौजूद नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की तथा पूरे परिवार की मिलाकर कुल वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम की होनी चाहिए।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र, आदि
बेरोजगारी भत्ता योजना की जानकारी
- इस योजना के माध्यम से युवाओं को कुल 8 किस्तें प्रदान की हुई है।
- 8 नवंबर 2023 के दिन इस योजना की लास्ट किस्त जारी की गई जिसके बाद में कोई भी राशि जारी नहीं की गई।
- ध्यान रहे वर्तमान समय में इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है क्योंकि अब इस योजना के आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किए जाते है।
- लेकिन यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसकी घोषणा करके राज्य के अंतर्गत किसी भी समय नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सकता है।
- राज्य के अंतर्गत सरकार बदलते ही पोर्टल बंद हो गया था जोकि अभी तक चालू नहीं किया गया है।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
वर्तमान समय में इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है लेकिन यदि पोर्टल फिर से चालू किया जाता है तो ऐसी स्थिति में आसानी से इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकेगा जिसके लिए आवेदन की अनुमानित जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
- सबसे पहले सभी आवेदको को बेरोजगारी भत्ता योजना के पोर्टल पर चले जाना है।
- अब रजिस्ट्रेशन करने के ऑप्शन पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म खोलकर आवेदन फॉर्म में जानकारियां दर्ज कर देनी है।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की मांग की जायेगी तो दस्तावेज अपलोड कर देने है।
- अब बेरोजगारी भत्ता योजना का आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है।