आज बहुत सारे जरूरी कामों के लिए जन्म प्रमाण पत्र जरूरी हो गया है और इसी वजह से लगभग सभी नागरिक वर्तमान समय में जन्म प्रमाण पत्र को बनवा रहे हैं कोई ऑनलाइन तरीके से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं तो कोई ऑफलाइन तरीके से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने को लेकर दोनों ही बढ़िया तरीके हैं लेकिन ऑनलाइन में घर बैठे ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है।
ऐसे में जो नागरिक कहीं नहीं जाना चाहते हैं और घर बैठे ही जन्म प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते हैं वह ऑनलाइन तरीके से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जन्म प्रमाण पत्र जरूर बनवाना है क्योंकि भारत सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र को बनवाना अनिवार्य किया हुआ है और जो अभी समय पर जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाएंगे उन्हें आगे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Birth Certificate Apply Online
जन्म प्रमाण पत्र से जन्म से जुड़ी जानकारी पता चलती है साथ ही पता चलता है कि आखिर में जन्म कब और कहां हुआ था और यह जानकारी पता चलने की वजह से बाद में आयु की गणना करने को लेकर मदद मिलती है और इसी कारण की वजह से सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र को लेकर नियम बनाया हुआ है कि सभी जन्म प्रमाण पत्र को जरूर बनवाएं। और वर्तमान में तो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया आसान हो गई है।
नवजात शिशुओं का जन्म प्रमाण पत्र तो सबसे पहले बनवाना चाहिए क्योंकि नवजात शिशु के लिए तो जन्म से ही जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ जाती है कभी आंगनवाड़ी में जन्म प्रमाण पत्र की मांग की जाती है तो कभी आधार कार्ड को लेकर जन्म प्रमाण पत्र की मांग की जाती है और ऐसे में अगर जन्म प्रमाण पत्र मौजूद ना हो तो बहुत सारे काम रुक सकते हैं। बहुत ही कम समय में जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ऐसे में जरूर आवेदन करें।
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के फ़ायदे
आयु के अनुसार सरकार के द्वारा योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है वहीं दूसरी तरफ सरकारी नौकरियों के लिए भी आयु निर्धारित की जाती है ऐसे में सरकारी योजनाओं का लाभ लेते समय और नौकरी के लिए आवेदन करते समय जन्म प्रमाण पत्र को दिखाकर आसानी से आयु साबित की जा सकती है। और जन्म प्रमाण पत्र का सबसे बड़ा फायदा यही है। वही जन्म प्रमाण पत्र सरकारी दस्तावेज होता है जिसकी वजह से सभी जगह पर जरूर स्वीकार किया जाता है।
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का समय
जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने का समय 21 दिन का है यानी कि बच्चे के जन्म के 21 दिन के भीतर ही जन्म प्रमाण पत्र को बनवा लेना चाहिए और यदि देरी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में लेट फीस का भुगतान करना होगा लेकिन जन्म प्रमाण पत्र बन जाएगा। 21 दिन के भीतर नागरिक नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र सरकारी अस्पताल में जन्म होने पर वहां से भी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि वहां से भी जन्म प्रमाण पत्र दिया जाता है।
जन्म प्रमाण पत्र को लेकर बड़ी घोषणा
सरकार ने नागरिकों के लिए जन्म प्रमाण पत्र को लेकर एक बड़ी घोषणा की है जिसमें सरकार ने बताया है कि ऐसे नागरिक जिनके पास जन्म प्रमाण पत्र मौजूद नहीं है या फिर जन्म प्रमाण पत्र में किसी प्रकार की कोई गलती है वह सभी 27 अप्रैल 2026 से पहले जन्म प्रमाण पत्र को बनवा ले या फिर जन्म प्रमाण पत्र में गलती होने पर उसे सही करवाए ले।
वहीं यदि बताई जाने वाली तारीख निकल जाती है तो ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं करवाया जा सकेगा पहले सरकार ने अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 तय की थी लेकिन फिर तारीख में बढ़ोतरी की गई और वर्तमान समय में अंतिम तारीख 27 अप्रैल 2026 लागू है।
जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय जन्म प्रमाण पत्र में प्रत्येक सही जानकारी दर्ज करें।
- जन्म प्रमाण पत्र में माता-पिता का नाम निवास प्रमाण की जानकारी तथा आधार कार्ड की जानकारी समेत संबंधित संपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
- अलग-अलग राज्यों में जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने को लेकर कुछ अतिरिक्त नियम हो सकते हैं तो उनकी पालना भी जरूर करें।
- केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर में सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली जन्म प्रमाण पत्र की वेबसाइट ओपन करें।
- अब वेबसाइट पर सभी ऑप्शन को ध्यान से देखें और उनमें से जनरल पब्लिक साइन अप के ऑप्शन का चयन करें।
- अब जरूरी जानकारी का चयन करके और रजिस्ट्रेशन करके जन्म प्रमाण पत्र को लेकर दिए जाने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फ़िर जन्म से संबंधित जानकारी फॉर्म में दर्ज करें इसके अलावा माता-पिता की जानकारी को भी दर्ज करें।
- पूरी तरीके से फॉर्म को कंप्लीट करके जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद सबसे आखरी में फॉर्म को सबमिट कर देना है और इतना करते ही आवेदन हो जाएगा।