वर्तमान समय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित होने के उद्देश्य से देश के अंतर्गत अनेक उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं और ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद सहित विभिन्न अलग-अलग प्रकार के रिक्त पदों को लेकर कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके चलते अब उम्मीदवारों के पास इस भर्ती में शामिल होने का मौका है और भर्ती में शामिल होकर चयन प्रक्रिया से गुजर कर उम्मीदवार पद प्राप्त कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने इस बार 3133 रिक्त पदों को लेकर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ज्यादा रिक्त पद होने की वजह से ज्यादा उम्मीदवारों का चयन होगा और इसी वजह से वर्तमान समय में अनेक उम्मीदवार संपूर्ण जानकारी को हासिल करने के बाद में लगातार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। वही आवेदन की प्रक्रिया 23 जून से शुरू की गई थी जो की 18 जुलाई 2025 तक चलेगी।
Data Entry Operator Vacancy
भारत सरकार के विभिन्न विभागों मंत्रालय और कार्यालयों के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पद है। जिसकी वजह से विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रभावित हो रही है वहीं दूसरी तरफ इस रिक्त पद के अलावा लोअर डिवीजन क्लर्क, सोर्टिंग अस्सिटेंट, पोस्टल असिस्टेंट सहित अन्य ग्रुप सी के और भी रिक्त पद है। लेकिन अब बहुत जल्द रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा क्योंकि इसीलिए यह भर्ती निकाली गई है।
सभी उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म 18 जुलाई की तारीख को केवल रात 11:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे ऐसे में ध्यान रहे प्रत्येक उम्मीदवार को जितना जल्दी हो सके आवेदन कर देना है। लेकिन आवेदन करने से पहले आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता और पात्रता को जरुर चेक करें और आधिकारिक रूप से भी एक बार जानकारी को कंफर्म जाने फिर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें इससे आवेदन फॉर्म रिजेक्ट नहीं होगा और आसानी से आवेदन हो जाएगा।
डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के लिए आयु सीमा
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए क्योंकि यही आयु सीमा तय की गई है। यानी कि ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जनवरी 1999 के बाद में हुआ है तथा 1 जनवरी 2008 से पहले हुआ है वह सभी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को तथा विशेष योग्यजन को अधिकतम आयु में आवेदन के लिए कुछ वर्षों की छूट भी मिलेगी।
डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
भारतीय नागरिकता प्राप्त ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से 12वीं कक्षा पास की हुई है वह सभी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों के लिए कम ही रखी गई है ऐसे में ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने कम पढ़ाई की हुई है उनके लिए यह एक बढ़िया भर्ती है उन्हें जरूर आवेदन करना चाहिए।
डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क केवल सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तय किया गया है और इनके लिए आवेदनशुल्क ₹100 का है। इनके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और सभी दिव्यांगजन तथा महिलाओं उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है वही आवेदनशुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा तो आवेदन करते समय ऑनलाइन ही आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल किए गए हैं। जिसमें प्रथम चरण में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा टियर एक और टियर दो में आयोजित होगी इसके बाद इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी और फिर उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। इन सभी चरण के बाद अंतिम चरण में चिकित्सा परीक्षण का आयोजन किया जाएगा और उम्मीदवारों को फाइनल चयन कर लिया जाएगा।
डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के तहत वेतमान
डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक महीने वेतन 25500 रूपये से लेकर 81100 रूपये तक का प्रदान किया जाएगा। वेतन के साथ ही अन्य प्रकार की सुविधाए भी प्रदान की जाएगी। और अन्य प्रकार के रिक्त पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उनके लिए तय किए जाने वाले नियम के अनुसार वेतन मिलेगा।
डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- सभी उम्मीदवार आवेदन के लिए कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाएं।
- अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- इतना करके भर्ती के आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को दर्ज करें।
- फिर अन्य जानकारी भी दर्ज करें और आवश्यक ऑप्शन पर टिक मार्क करें।
- इतना करके हाल ही में खींची जाने वाली पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करें साथ ही हस्ताक्षर को अपलोड करें।
- अन्य जरूरी दस्तावेजों की भी मांग की जाएगी तो उन्हें भी अपलोड करें।
- अब जिन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रखा गया है उन्हें ₹100 के आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
- इसके बाद पूरे फॉर्म को एक बार चेक करना है और सब कुछ सही होने पर फॉर्म को सबमिट कर देना है।