हाई कोर्ट के द्वारा ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके उम्मीदवारों को भर्ती में शामिल होने का मौका दिया गया है ऐसे में जो भी उम्मीदवार ड्राइवर के पद पर चयनित होने की सोच रहे हैं वह सभी इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और इस भर्ती का हिस्सा बन सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह एक बहुत ही अच्छी खबर है। ऐसे में पूरी जानकारी के साथ आवेदन जरूर करें।
विभिन्न अलग-अलग प्रकार के पदों के साथ ही अनेक युवाओं के द्वारा ड्राइवर के पद पर चयनित होने के उद्देश्य से भी तैयारी की जाती है और ऐसे उम्मीदवारों के लिए ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वही आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन रखी गई है जिसके चलते नागरिक स्वयं से भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और चाहे तो नजदीक किसी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर वहां से भी आवेदन करवा सकते हैं।
Driver Vacancy 2025
राजस्थान हाई कोर्ट ने ड्राइवर भर्ती का नोटिफिकेशन 58 पदों को लेकर जारी किया गया है। और भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जून से शुरू करके 7 जुलाई 2025 तक चलाई जायेगी यानी कि सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने को लेकर 7 जुलाई तक का समय मिलेगा और इसी समय के अनुसार आवेदन करके सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होना होगा।
अंतिम तिथि का इंतजार करने वाले अनेक उम्मीदवारों को बाद में तकनीकी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है ऐसे में ज्यादा इंतजार ना करके पहले ही सभी उम्मीदवारों को आवेदन कर देना है इस भर्ती के लिए आवश्यक जानकारियां जैसे कि आवेदन शुल्क आवेदन करने की प्रक्रिया तथा चयन प्रक्रिया और संबंधित पूरी जानकारी आगे जानने को मिलेगी।
ड्राइवर भर्ती के लिए आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन सभी की आयु न्यूनतम में 18 वर्ष जरूर होनी चाहिए वही अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना करने के लिए 1 जनवरी 2026 की तारीख निर्धारित की गई है तो इस तारीख को आधार मानकर ही आयु की गणना करें। अधिकतम आयु होने पर आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए छूट भी मिलेगी।
ड्राइवर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए। अन्य योग्यता में उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद होना चाहिए और उम्मीदवार को 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वाहन चलाने की जानकारी आवेदक के पास जरूर होनी चाहिए और यातायात के नियम भी आवेदक को पता होने चाहिए।
ड्राइवर भर्ती हेतु चयन की प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में जॉब टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, तथा दस्तावेज सत्यापन के चरण का आयोजन किया जाएगा तो चयनित होने के लिए सभी उम्मीदवारो को इन सभी चरण में शामिल होना होगा वही उम्मीदवार मानसिक रूप से स्वस्थ अवश्य होना चाहिए।
ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
राजस्थान राज्य के अंतर्गत रहने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹600 का रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा सभी वर्गों के भूतपूर्व सैनिकों हेतु ₹450 का निर्धारण किया गया है। इसके अलावा दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए निशुल्क आवेदन की प्रक्रिया है। और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए का आवेदन शुल्क है।
ड्राइवर भर्ती के तहत वेतमान
ड्राइवर के पद पर चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को 2 वर्ष तक प्रत्येक महीने 14600 रूपये प्रत्येक महीने प्रदान किए जाएंगे और यह समय बीत जाने के बाद ₹20800 रूपये से लेकर ₹65900 रूपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा।।
ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन के लिए राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी को जाने।
- अब पात्रता को चेक करें और फिर आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म खुलेगा और फॉर्म में जानकारियां पूछी जायेगी तो प्रत्येक जानकारी को दर्ज करें।
- इतना करके जरूरी सभी दस्तावेज और दस्तावेज के साथ ही फोटो और सिग्नेचर को भी अपलोड करें।
- अब वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क की राशि का भुगतान यूपीआई नेट बैंकिंग या किसी भी विकल्प के जरिए करें।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है और इतना करने पर आवेदन हो जाएगा।