भारतीय परिवहन निगम के द्वारा देश के आम से लेकर खास नागरिकों के लिए तक यह नियम लागू किया गया है कि वह दोपहिया या फिर चार पहिया किसी भी प्रकार का वाहन स्वतंत्रता पूर्वक तभी चला पाएंगे जब उनके पास मान्यताकृत ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध होगा।
ड्राइविंग लाइसेंस को अधिकृत तौर पर अनिवार्य किए जाने के चलते सभी लोगों के लिए वाहन चलाने हेतु अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत ही जरूरी है। ऐसे व्यक्ति जो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय में जाकर परेशान हो चुके हैं उन सभी के लिए अब इस समस्या का बेहतर उपाय खोजा गया है।
बताते चलें कि अब किसी भी व्यक्ति के लिए पहले की अपेक्षा ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करवाने हेतु आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है और ना ही लंबे समय का इंतजार करना जरूरी है क्योंकि डिजिटल सुविधा के चलते अब ड्राइविंग लाइसेंस भी ऑनलाइन बनाए जाने लगा है।
Driving Licence Apply Online
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे व्यक्तियों की जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने का कार्य परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ही किया जा रहा है जिसकी आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी विधि बताने वाले हैं और साथ में ही इससे जुड़ी अन्य संबंधित जानकारी आपके साथ साझा करेंगे जो आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में काफी मदद प्रदान करेगी।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पात्रता
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड आवेदकों के पास होने जरूरी है :-
- आवेदनकर्ता भारतीय निवासी होना अनिवार्य है।
- उसकी आयु सीमा 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
- आवेदक कुछ शारीरिक तथा मानसिक रूप से भी फिट होना चाहिए।
- उसे वाहन चलाने का अनुभव हो तथा वह परिवहन विभाग के कुछ सामान्य नियम निर्देशों को समझता हो।
- उसे बेसिक ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस तैयार किया जाएगा।
ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है :-
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- लर्नर लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों को ऑफलाइन प्रक्रिया की तरह ही ऑनलाइन प्रक्रिया में भी निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है जो कुछ राज्यों के लिए अलग-अलग प्रकार से हो सकता है।
अगर हम सामान्य तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगने वाले शुल्क की बात करें तो लर्नर लाइसेंस के लिए ₹30 से लेकर ₹150 तक का शुल्क लगता है वहीं ड्राइविंग टेस्ट हेतु यह साल के ₹300 तक का भुगतान करना होता है। इसके अलावा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस हेतु ₹200 से लेकर ₹1000 तक का शुल्क लग सकता है जो वाहन के प्रकार पर निर्धारित होता है।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से फायदे
ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेने से निम्न फायदे होते हैं :-
- ड्राइविंग लाइसेंस बन जाता है तो आप किसी भी वाहन को चलाने के लिए योग्य हो जाएंगे।
- अब आप सरकारी अनुमति के आधार पर आत्मनिर्भर होकर यात्रा कर पाएंगे।
- ड्राइविंग लाइसेंस आपके लिए भारी सरकारी जुर्माने तथा कानूनी कार्रवाई से बचाता है।
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से आप अपने रोजगार के अवसर को भी बढ़ा सकते हैं।
- यह आपके लिए आपका समय तथा ट्रैफिक गतिविधियों पर अधिक नियंत्रण रखने में मदद करता है।
ड्राइविंग लाइसेंस कब मिलेगा
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद परिवहन निगम के द्वारा निर्धारित किए गए नियम के अनुसार आवेदकों का ड्राइविंग लाइसेंस उनके द्वारा दर्ज किए गए निश्चित पते पर ही भिजवाया जाता है। बताते चलें कि यह है ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की अधिकतम 15 दिनों से लेकर 1 महीने के भीतर उनके लिए प्राप्त हो जाएगा।
बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने से क्या होगा
जैसा कि हमने बताया है कि सरकारी नियम अनुसार वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत ही जरूरी है। ऐसे व्यक्ति जो सरकारी नियमों का उल्लंघन करके बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही रोड पर वाहन चलाते हैं तथा अगर चेकिंग के दौरान वे पकड़े जाते हैं तो उन पर विशेष प्रकार की कार्यवाही होगी।
कार्रवाई के अलावा ट्रैफिक नियमों के आधार पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर भारी जुर्माना भी भुगतान करना पड़ सकता है इसके अलावा 3 साल तक की जेल भी हो सकती है। अगर आप भी इन्हीं सभी समस्याओं से बचना चाहते हैं तो समय रहते अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा ले।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से आपको राज्य सेलेक्ट कर लेना होगा।
- इसके बाद में न्यू में ड्राइविंग लाइसेंस वाले अनुभाग में पहुंचे और अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने आवेदन पत्र आएगा जिसमें पूरी जानकारी भरनी होगी।
- जानकारी भर जाने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और साथ में निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
- अंत में अपनी जानकारी को सबमिट कर दें और आवेदन का प्रिंट निकाल ले।
- इस प्रकार से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।