हमारी केंद्र सरकार किसानों के लिए नियमित रूप से कई प्रकार की योजनाओं को लाती रहती है और इस समय कई योजनाएं संचालित भी हैं। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को बेहतर सुविधा के साथ-साथ उचित प्रोत्साहन देना है।
इसके अंतर्गत अब सरकार ने फार्मर आईडी कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। इस प्रकार से ऐसे किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत हैं इन्हें और दूसरे अन्य किसानों को फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिए गए हैं।
इस प्रकार से फार्मर आईडी कार्ड के माध्यम से सरकारों को किसानों के बारे में सही जानकारी और डाटा प्राप्त होता है। फिर इसके कारण सरकार से लाभ पाने में किसानों को आसानी रहती है। अगर आप भी किसान हैं तो ऐसे में आपको फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन तुरंत करवा लेना चाहिए। चलिए आज आपको हम बताते हैं कि आप कैसे अपना फार्मर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।
Farmer ID Registration
फार्मर आईडी कार्ड किसानों की पहचान को दर्शाता है और यही कारण है कि सरकार ने अब किसानों को इसके तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा है। आपको हम बताते चलें कि यह एक ऐसा कार्ड होता है जो सरकारी दस्तावेज के तौर पर काम करता है।
इस तरह से जो किसान अपना फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो इसके बाद इन्हें एक विशिष्ट नंबर मिलता है। यहां आपको यह जानकारी दे दें कि किसानों की पात्रता को और पहचान को स्पष्ट करने के लिए यह फार्मर आईडी कार्ड काफी ज्यादा फायदेमंद होता है।
इसके अलावा हम आपको यह भी बताते चलें कि फार्मर आईडी कार्ड में पंजीकृत किसानों जो यूनिक और डिजिटल नंबर प्रदान किया जाता है वह काफी अहम होता है। बता दें कि किसान फार्मर आईडी पंजीकरण के पश्चात इस यूनिक नंबर को प्राप्त करके आसानी के साथ सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं।
फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य
फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सरकार का उद्देश्य किसानों की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जमा करना है। ऐसा करके सरकार किसानों को फिर सरलता के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में सक्षम होती है। जब किसान फार्मर आईडी पंजीकरण को पूरा करते हैं तो इनकी दर्ज की गई जानकारी सरकार के पास चली जाती है।
इस तरह से सरकार यह समझ पाती है कि लाभार्थी किसानों को किसी भी योजना का लाभ सीधे तौर पर कैसे दिया जा सकता है। बताते चलें कि किसान आईडी रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत जरूरतमंद किसानों को पूरी पारदर्शिता के साथ लाभ मिलता है।
फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के लाभ
यदि आप फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो तब आपको इसके अंतर्गत जो फायदे मिलते हैं इसके बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार से है –
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को वित्तीय रूप से नियमित लाभ मिलता है।
- यदि किसान ने कोई कर्ज लिया हुआ है तो आपातकालीन स्थिति में कृषि कर्ज में सरकार राहत देती है।
- सरकार की तरफ से लाभार्थी किसानों को खाद और बीज को आसानी से उपलब्ध कराया जाता है।
- फार्मर आईडी पंजीकरण के पश्चात किसानों को इनकी फसल के बेहतर दाम प्राप्त होते हैं।
- जिनके पास फार्मर आईडी कार्ड होता है इन्हें फसल बीमा का लाभ भी सरलता के साथ प्राप्त हो जाता है।
- योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को बार-बार अपनी केवाईसी को करवाने की आवश्यकता भी नहीं होती है।
फार्मर आईडी के लिए पात्रता
अगर आप देश के किसान हैं और आप फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को अनिवार्य तौर पर पूरा करना होगा –
- किसान भारत के किसी भी राज्य में रहने वाला होना चाहिए।
- किसान के नाम पर कृषि करने लायक भूमि जरूर होनी चाहिए।
- फार्मर आईडी कार्ड के लिए अनिवार्य है कि किसान की उम्र 18 साल या इससे अधिक हो।
- किसान ने अपना पीएम किसान योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ हो।
फार्मर आईडी के लिए आवश्यक दस्तावेज
फार्मर आईडी पंजीकरण की प्रक्रिया को आप तभी पूरा कर सकते हैं जब आपके पास निम्नलिखित बताए गए दस्तावेज होंगे –
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक विवरण
- कृषि से जुड़े हुए दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
फार्मर आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आप अपना फार्मर आईडी पंजीकरण पूरा करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको हम निम्नलिखित जो तरीका बता रहे हैं इसे सही तरह से दोहराना है –
- फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन हेतु सर्वप्रथम आपको संबंधित किसान योजना वाली वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब यहां होम पेज पर आपको किसान कॉर्नर का एक विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
- आगे फिर आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुन लेना है।
- इसके बाद फिर आधार नंबर और साथ में अपने चालू मोबाइल नंबर को दर्ज कर देना है।
- यहां पर अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा आपको इसको दर्ज करके इसे सत्यापित कर लेना है।
- आगे आपको अन्य जरूरी जानकारी को दर्ज करके अपना आवेदन फॉर्म भर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन का आवेदन जमा कर देना है।