सरकार के द्वारा राज्य के पशुपालकों एवं किसानों के लिए एक नई पहल शुरू की गई है जो गोबर गैस योजना के नाम से विख्यात है। यह योजना पशुपालन करने वाले लोगों के लिए लाभदायक होगी क्योंकि इस योजना में पशुपालकों को उनके ही खेत पर या उनकी व्यक्तिगत जमीन पर गोबर गैस प्लांट लगवाया जाएगा जिसकी लागत का 50% हिस्सा सरकार के द्वारा दिया जाएगा।
जैसा कि आपको बताया गया है कि गोबर गैस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा लाभार्थियों को लागत का 50% हिस्सा यानी कि लगभग 22500 तक की राहत राशि अर्थात सब्सिडी प्राप्त होगी। इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा देने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। यदि आप सभी व्यक्ति राज्य के स्थाई निवासी है तो आपको इस गोबर गैस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त हो सकता है।
आप सभी व्यक्तियों को गोबर गैस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा और आवेदन के लिए आपको निश्चित की हुई पात्रता को पूरा करना जरुरी रहेगा वही निर्धारित तिथि का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि 15 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है इसलिए आपको 15 जुलाई तक या फिर उसके पहले ही आवेदन फॉर्म भरना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको गोबर गैस योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी बताएंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे।
Gobar Gas Yojana
गोबर गैस योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण परिवारों के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी, वहीं योजना के संचालन से स्वच्छ ईंधन को भी बढ़ावा मिलेगा। जो भी किसान एवं पशुपालक अपने घर पर बायोगैस का प्लांट लगवाना चाहते हैं बिहार सरकार की योजना का लाभ मिल सकता है और प्लांट को लगवाने के लिए आपको 50% तक की सब्सिडी मिलेगी ताकि आप पर आर्थिक बोझ न पड़े।
सरकार के द्वारा दी गई सब्सिडी की सुविधा से प्लांट लगवाने के बाद आप सभी किसान और पशुपालक उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद का उत्पादन कर सकेंगे और इसके बदले में आपको स्वच्छ ईंधन भी मिल सकेगा। आप सभी की जानकारी हेतु बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है और अब आप सभी पात्र व्यक्ति वर्तमान में इसका आवेदन कर सकते हैं।
गोबर गैस योजना से प्राप्त अनुदान
आप सभी को बताते चलें कि सरकार के द्वारा राज्य के किसानों के लिए गोबर गैस योजना के अंतर्गत बायोगैस संयंत्र को स्थापित करने के लिए जो अनुदान दिया जाएगा वह घन मीटर क्षमता के आधार पर दिया जाएगा जिसके अंतर्गत 2 घनमीटर क्षमता वाले बायोगैस संयंत्र को स्थापित करने के लिए 42000 की लागत लगती है।
आपको अनुदान के तौर पर 50% राहत मिलेगी जिससे आपको सरकार द्वारा अधिक समय 21000 का अनुदान दिया जा सकता है वही लाभार्थियों को ₹1500 की राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे लाभार्थियों को 22500 प्रति इकाई का लाभ मिल सकेगा।
गोबर गैस योजना के लाभ
सरकार की इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी पात्र किसानों को एवं पशुपालकों को बायोगैस संयंत्र स्थापित करने हेतु 50% राशि अनुदान के तौर पर उपलब्ध करवाई जाएगी और इस योजना से स्वच्छ ईंधन को भी बढ़ावा मिल सकेगा। इसके अलावा इस प्लांट के स्थापित होने से हर महीने 1.5 से लेकर दो एलपीजी गैस सिलेंडर के बराबर गैस प्राप्त हो सकती है जिसका उपयोग रसोई गैस के तौर पर किया जा सकेगा जिसके परिणाम स्वरुप रसोई गैस का खर्च भी कम हो जाएगा।
बायोगैस प्लांट से गोबर अवशेष से जो भी खाद निकलेगा वह जैविक खाद होगा जिसका उपयोग खेतों में किया जा सकेगा वही अगर अतिरिक्त जैविक खाद बच जाता है तो किसान इको बेचकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं।
गोबर गैस योजना के लिए पात्रता
इस योजना का संचालन बिहार राज्य में होने से सबसे पहले जरूरी होना चाहिए कि आप सभी आवेदन करने वाले व्यक्ति बिहार के स्थाई निवासी हो, साथ में सभी आवेदकों के पास में दो से तीन पालतू पशु जैसे गाय एवं भैंस होनी जरूरी है वही आपके पास में 10 फीट x 12 फीट व्यक्तिगत भूमि का होना भी जरूरी है।
इसके अलावा सरकार के द्वारा एक परिवार से केवल एक व्यक्ति को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा और जिनके पास यह सभी प्रकार की पात्रता है वह योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
गोबर गैस योजना हेतु जरूरी दस्तावेज
आप सभी व्यक्तियों को नीचे बताए जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सहायता से इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरना होगा :-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन संबंधित दस्तावेज
- बायोगैस संयंत्र स्थापना के लिए जमीन का विवरण
- बैंक पासबुक
- पशुओं की संख्या का विवरण
गोबर गैस योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- जो व्यक्ति इस योजना का आवेदन करना चाहते हैं वह इसकी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
- जब आप वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो हम बीच खुलेगा जहां पर आपको सर्विस का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
- अब आपको “गोबर/बायो गैस संयंत्र स्थापित 2025-26” की लिंक मिलेगी जिस आप क्लिक करें।
- अब नया पृष्ठ खुलेगा जिसमें आपको रजिस्टर फॉर एप्लीकेशन के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको नए पेज में किसान पंजीकरण नंबर को दर्ज करना है और पंजीकरण नंबर नहीं होने पर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- ऐसा करने पर पंजीकरण फार्म खुलेगा जिसमें पूछी हुई जानकारी को दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र खुलेगा जिसको चेक करना है और पूछा हुआ विवरण दर्ज करना है।
- सभी विवरण को दर्ज करने के पश्चात आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होगे।
- इतना करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें जिससे आपको एप्लीकेंट आईडी प्राप्त होगी।
- आप सभी लोगों को अपनी एप्लीकेशन आईडी को सुरक्षित अपने पास रखना होगा।