नाविक और यांत्रिक के रिक्त पदों पर चयनित होने के लिए जो भी उम्मीदवार वर्तमान में तैयारी कर रहे हैं ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा 630 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन की प्रक्रिया चालू कर दी है ऐसे में सभी उम्मीदवारों के पास आवेदन को लेकर एक अच्छा मौका है और सभी उम्मीदवार 25 जून 2025 तक ऑनलाइन तरीके के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से चयनित होने वाले सभी उम्मीदवार समुद्री सीमा पर देश की रक्षा कर सकेंगे 11 जून से इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार वर्तमान में आवेदन करने की सोच रहे हैं वह सभी आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता आवेदन शुल्क आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आदि की जानकारी को जानकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं और यह पूरी जानकारी विस्तृत रूप से आज जरूर हासिल करें।
India Coast Guard Recruitment
भारतीय तटरक्षक भर्ती के अंतर्गत 2 अलग-अलग बैच रखे गए हैं जिसमें पहले बैच में नाविक जनरल ड्यूटी के 260 रिक्त पद यांत्रिक मैकेनिक के 30 रिक्त पद यांत्रिक इलेक्ट्रिकल के 11 पद और यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स के 19 पद है। वहीं दूसरे बैच में नाविक जनरल ड्यूटी के 260 रिक्त पद और नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच के 50 रिक्त पद है। इन सभी को मिलाकर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से योग्य उम्मीदवारों का चयन 630 रिक्त पदों पर किया जाएगा।
इस भर्ती का आयोजन अनेक पदों पर किया जा रहा है, इसलिए अभ्यर्थी पद अनुशार अपना आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे ऑनलाइन ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें और अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन करें।
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए आयु सीमा
इस भर्ती हेतु उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम में 18 वर्ष और अधिकतम में 22 वर्ष होनी चाहिए ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म 1 अगस्त 2004 से 1 मार्च 2028 के बीच में हुआ है ऐसे सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर अधिकतम आयु रहती है तो ऐसी स्थिति में केवल आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ही नियम के अनुसार अधिकतम आयु में कुछ वर्ष की छूट मिलेगी।
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
नाविक जनरल ड्यूटी रिक्त पद के लिए उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए। वही नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच पद के लिए 10वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए इसके अलावा यांत्रिक पद के लिए 10वीं या 12वीं कक्षा की पढ़ाई की हुई होनी चाहिए और इसके बाद में इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक या टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 2 से 4 साल का डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क उम्मीदवारों के लिए ₹300 का रखा गया है लेकिन यह आवेदन शुल्क केवल सामान्य वर्ग ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रखा गया है इसके अलावा एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन करते समय ₹300 का आवेदनशुल्क का भुगतान वर्ग अनुसार उम्मीदवारों को जरूर करना है।
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती की चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल जांच के चरण का आयोजन किया जाएगा और जो भी उम्मीदवार इनमें सफल हो जाएंगे उनका चयन कर लिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार चयनित होना चाहते हैं उन्हें इन सभी चरण में जरूर शामिल होना है।
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के तहत वेतमान
नाविक जनरल ड्यूटी के रिक्त पद पर चयनित होने पर बेसिक सैलरी 21700 रूपये और यांत्रिक के पद पर चयनित होने पर 29200 की सैलरी प्रदान की जायेगी। पद अनुसार ही उम्मीदवारों को सैलरी मिलेगी। वही विभिन्न प्रकार के भत्तों के लाभ भी देखने को मिलेंगे।
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट को गूगल में सर्च करके ओपन करें।
- अब नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी जानकर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करें और फिर आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत शैक्षणिक तथा अन्य जानकारी दर्ज करें।
- दस्तावेज में आवश्यक सभी दस्तावेज और फोटो हस्ताक्षर सभी को सही क्वालिटी के साथ अपलोड करें।
- इतना करके आवेदन शुल्क में ₹300 के आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा ले और इस तरीके से आवेदन हो जाएगा।