जन्म प्रमाण पत्र के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे जो की नवजात बच्चों के लिए सबसे अनिवार्य तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बताते चलें कि नवजात बच्चों के लिए जन्म संबंधी सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करवाने के लिए सरकारी नियम अनुसार उनके जन्म प्रमाण पत्र 21 दिनों में तैयार करवा दिए जाते हैं।
सामान्य तौर पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जाने का कार्य चिकित्सालयो के द्वारा ही किया जाता है। हालांकि चिकित्सालय के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाने के लिए अभिभावकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है।
इन्हीं सब समस्याओं के समाधान के लिए तथा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को आसान करने हेतु अब ऑनलाइन माध्यम से भी जन्म प्रमाण पत्र बनना शुरू हो चुके हैं। कोई भी व्यक्ति अब बिना किसी चिकित्सालय या सरकारी कार्यालय हो के चक्कर लगाए बिना ही जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवा सकते हैं।
Janam Praman Patra Apply Online
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ साल पहले ही शुरू की गई है जिसके चलते अब अभिभावक अधिकांश संख्या में इसी माध्यम से अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।
जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बहुत ही विशेष है जिसके चलते अभिभावकों के लिए यहां पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु बहुत ही ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र भरना होता है अन्यथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर ऐसे रिजेक्ट भी किया जा सकता है।
ऐसे व्यक्ति जो अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो उन सभी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संबंधी सभी प्रकार की डिटेल प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि उन्हें आवेदन रिजेक्ट या फिर अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए पात्रता
जन्नत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन से संबंधित कुछ मुख्य डिटेल निम्न प्रकार से है।-
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन केवल वही अभिभावक कर सकते हैं जिनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र अभी तक ना बना हो।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जन्म की अवधि के आधार पर शुल्क भी निर्धारित किया गया है।
- जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने के लिए बच्चों की अस्पताल डिस्चार्ज रिपोर्ट होना बहुत ही अनिवार्य है।
- इसके अलावा अभिभावक के कुछ पहचान संबंधी बेसिक दस्तावेज भी ऑनलाइन आवेदन के लिए मांगे जाते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन शुल्क
जैसा कि हमने बताया है की जन्म प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन के लिए जन्म की अवधि के अनुसार अलग-अलग प्रकार से शुल्क निर्धारित किया गया है अर्थात जो अभिभावक अपने बच्चों के जन्म के 1 महीने बाद जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते हैं उनके लिए ₹10 तक का शुल्क लग सकता है।
इसके अलावा जन्म के 6 महीने के बाद आवेदन करने पर यह शुल्क 30 से ₹35 तक का बढ़ जाता है। अधिकतम अर्थात 1 वर्ष के बाद आवेदन करने पर अभिभावक के लिए 55 से ₹60 तक के शुल्क देने की आवश्यकता होती है जिसके बाद ही उनके जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन सबमिट हो पाते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र के लाभ
जो अभिभावक अपने बच्चों के जन्म में प्रमाण पत्र को निश्चित समय के अंतर्गत बनवा लेते हैं उनके लिए निम्न सुविधा होती हैं।-
- जन्म प्रमाण पत्र के तहत बच्चों के लिए सभी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी टीकाकरण किए जाते हैं।
- इसके अलावा पोलियो इत्यादि दवाई की सुविधा भी मिल पाती हैं।
- उनके बच्चों के लिए आंगनबाड़ी संरक्षण भी जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर प्रदान किए जाते हैं।
- जन्म प्रमाण पत्र की मदद से भी अपने बच्चों के एडमिशन स्कूलों में आसानी से करवा पाते हैं।
- आगामी समय में कानूनी तथा गैर कानूनी कार्यों के लिए जाने प्रमाण पत्र काफी सुविधाजनक तथा आवश्यक दस्तावेज है।
आवेदन के बाद देखे एप्लीकेशन स्टेटस
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभिभावकों को अपनी जानकारी हेतु एक बार आवेदन की स्थिति को भी चेक कर लेना बहुत जरूरी है। बताते चलें कि आवेदन की स्थिति देख लेने के बाद आपके लिए यह सुनिश्चित हो पाएगा कि आपका आवेदन एक्सेप्ट किया गया है या नहीं।
अभिभावक जन्म प्रमाण पत्र के एप्लीकेशन स्टेटस को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन क्रमांक तथा जन्मतिथि की मदद से बहुत ही आसानी के साथ देख सकते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?
जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं।-
- ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको साइन अप करने हेतु कहा जाएगा।
- साइन अप कंप्लीट हो जाता है तो लॉगिन करते हुए डायरेक्ट फॉर्म तक पहुंच जाए।
- जन्म प्रमाण पत्र के ऑनलाइन फॉर्म में निर्देशित पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
- अब संबंधित डॉक्यूमेंट को स्कैन करते हुए अपलोड करें।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और आवेदन का प्रिंट निकाल ले।