अगर आप ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें कम दाम में ज़्यादा बेनिफिट मिलें, तो जिओ के ये तीन रिचार्ज प्लान एकदम सही हैं। इनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ का इंटरनेट डेटा और फ्री SMS भी मिलते हैं यानी एक बार रिचार्ज करो और फिर बेफिक्र होकर इस्तेमाल करो।
रिलायंस जिओ आज देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी बन चुकी है। मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने जुलाई 2024 में अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे। वैसे तो Airtel और Vi (Vodafone Idea) ने भी यही किया, लेकिन इसका असर सीधा आम यूजर्स पर पड़ा।
बहुत से लोगों ने महंगे प्लान्स से परेशान होकर BSNL की तरफ रुख कर लिया। लेकिन अगर आप अब भी जिओ यूजर हैं, तो घबराइए मत। कंपनी के पास अभी भी कुछ ऐसे सस्ते प्लान हैं, जो आपको पैसे की पूरी वैल्यू देते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे जिओ के तीन सबसे किफायती रिचार्ज प्लान, जिनमें आपको मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री कॉलिंग और ढेर सारे बेनिफिट्स।
Jio Saste Recharge Plan
अगर आप हर महीने रिचार्ज करते हैं और चाहते हैं कि कम खर्च में ज्यादा मिल जाए, तो जिओ का ₹349 वाला प्लान आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है। इसमें आपको पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और हर दिन 2GB 4G डेटा भी।
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ का अच्छा-खासा इंटरनेट और बाकी सभी जरूरी बेनिफिट्स मिलते हैं – जो किसी भी यूजर को चाहिए होते हैं। खासकर अगर आप ज्यादा डेटा यूज़ करते हैं (जैसे वीडियो देखना, गेम खेलना या सोशल मीडिया चलाना), तो ये प्लान आपके काम का है।
₹349 वाला जिओ प्लान
- 28 दिन की वैलिडिटी – पूरे एक महीने की टेंशन फ्री सुविधा।
- हर दिन 2GB 4G डेटा – यानी कुल 56GB डेटा पूरे प्लान में।
- अनलिमिटेड कॉलिंग – किसी भी नेटवर्क पर बिना रुके बात कर सकते हैं।
- 100 SMS प्रतिदिन – रोज़ 100 फ्री मैसेज, जो जरूरत में बहुत काम आते हैं।
- अनलिमिटेड 5G डेटा – अगर आपके एरिया में Jio का 5G नेटवर्क है, तो 4G लिमिट भूल जाइए, जितना चाहे उतना 5G डेटा यूज़ कर सकते हैं।
जिओ का ₹749 वाला प्लान – लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड 5G के साथ
अगर आप बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं, तो जिओ का ₹749 वाला ये प्लान एकदम सही है। इसमें आपको पूरे 72 दिन की वैलिडिटी मिलती है, यानी ढाई महीने तक रिचार्ज की कोई टेंशन नहीं।
हर दिन आपको 2GB 4G डेटा मिलता है, साथ ही 20GB extra डेटा भी पूरे प्लान के लिए। सबसे अच्छी बात – अगर आपके एरिया में जिओ का 5G नेटवर्क है, तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा बिना किसी लिमिट के यूज़ कर सकते हैं।
और हां, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो इसमें शामिल है ही। तो अगर आप ढूंढ रहे हैं एक ऐसा प्लान जो लॉन्ग टर्म के लिए हो और नेट भी भरपूर दे – तो ये प्लान ज़रूर ट्राय करें।
₹749 वाले जिओ प्लान के लाभ
- 72 दिन की लंबी वैलिडिटी – बार-बार रिचार्ज की झंझट नहीं, एक बार में ढाई महीने तक टेंशन फ्री।
- हर दिन 2GB 4G डेटा – यानी कुल 144GB डेटा पूरे प्लान में।
- 20GB एक्स्ट्रा डेटा – इसके ऊपर भी आपको पूरे प्लान के लिए 20GB बोनस डेटा मिल जाता है।
- अनलिमिटेड कॉलिंग – किसी भी नेटवर्क पर जितनी मर्जी उतनी बात करें।
- 100 SMS रोज़ फ्री – हर दिन 100 मैसेज फ्री में भेज सकते हैं।
- अनलिमिटेड 5G डेटा – अगर आपके एरिया में जिओ का 5G नेटवर्क है, तो डेटा की कोई लिमिट ही नहीं – जितना चाहे उतना चलाओ।
जिओ का ₹3,599 वाला प्लान पूरे साल के लिए रिचार्ज
- अगर आप बार-बार रिचार्ज करवाने से परेशान हैं और चाहते हैं कि एक बार पैसे देकर पूरा साल बेफिक्र हो जाएं, तो जिओ का ₹3,599 वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है।
- इसमें आपको पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है, यानी एक बार रिचार्ज किया और फिर सालभर कोई टेंशन नहीं। हर दिन इसमें 2.5GB 4G डेटा मिलता है और अगर आपके इलाके में जिओ का 5G नेटवर्क है, तो अनलिमिटेड 5G डेटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं-वो भी बिना किसी लिमिट के।
- अगर आप इसे हर दिन के हिसाब से देखें, तो मोबाइल खर्च आता है सिर्फ ₹9.85 प्रति दिन, जो काफी किफायती है उन लोगों के लिए जो रोज़ाना इंटरनेट और कॉलिंग का अच्छा इस्तेमाल करते हैं।