मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत वर्तमान समय में राज्य की महिलाओं को लाडली बहना योजना की 25वीं क़िस्त का इंतजार है और इन सभी महिलाओं को अब मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा बहुत ही जल्द 25वीं क़िस्त की राशि प्रदान की जायेगी। इससे पहले 24वीं किस्त की राशि 15 मई को प्रदान की गई थी। जिसमें महिलाओं को 1250 रूपये की राशि मिली थी और इस बार भी 25वीं क़िस्त में 1250 रूपये की ही राशि प्रदान की जाएगी।
यह राशि ऐसी सभी महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी जिन्होंने लाडली बहना योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की हुई है और नाम लाभार्थी सूची में शामिल है। इस योजना के माध्यम से अब तक 1 करोड़ 27 लाख से भी अधिक महिलाओं को 35000 करोड रूपये से भी अधिक की राशि प्रदान कर दी गई है और अब भी यह योजना लागू की हुई जिसके चलते लंबे समय तक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।
Ladli Behna Yojana 25th Kist Jaari
प्रत्येक नए महीने के अंतर्गत अनेक महिलाओं के द्वारा लाडली बहना योजना की किस्त को लेकर इंतजार किया जाता है और इसी बीच अब वर्तमान समय में महिलाओं का इंतजार 25वीं किस्त को लेकर है। इंतजार करने वाली सभी महिलाओं के लिए जानकारी है कि 13 जून के आसपास 25वीं किस्त को जारी करने की पूरी संभावना है।
वर्तमान समय में राज्य के अंतर्गत अनेक अन्य योजनाओं की तरह ही यह भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना बन चुकी है। और इस योजना के तहत मिलने वाली राशि महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है। इस योजना की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गई थी लेकिन अब इस योजना का लाभ राज्य के वर्तमान के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के द्वारा प्रदान किया जाता है।
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त इन्हें मिलेगी
लाड़ली बहना योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद महिलाओं तक ही पहुंचे इसके लिए पात्रता मापदंड के नियम निर्धारित किए हुए हैं और ऐसे में जो भी पात्रता मापदंड को पूरी करने वाली महिलाएं हैं तथा आवेदन किया हुआ है ऐसी महिलाओं को ही 25वीं किस्त की राशि प्रदान की जाएगी। पात्रता मापदंड में महिला मध्यप्रदेश राज्य की निवासी होनी चाहिए।
महिला की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में ही होनी चाहिए। साथ ही महिला विवाहित होनी चाहिए वहीं तलाकशुदा और विधवा महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र है तो उन्हें भी 25वीं क़िस्त की राशि मिलेगी। एक बार सरकार की तरफ से किस्त जारी कर देने के बाद में सभी महिलाओं को बैंक खाते के अंतर्गत ही क़िस्त प्राप्त होगी तो किस्त जारी होने पर सभी को बैंक खाते को चेक करके या किसी भी तरीके से किस्त की राशि जरूर चेक करनी है।
लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत तथा आत्मनिर्भर बनना चाहती है और इस उद्देश्य के साथ ही इस योजना की शुरुआत की गई है तथा इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। पहले इस योजना के चलते प्रत्येक महीने केवल ₹1000 की राशि प्रदान की जाती थी लेकिन महिलाओं को ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए अब 1250 रूपये की राशि प्रदान की जाती है।
लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची
आधिकारिक वेबसाइट पर लाभार्थी सूची को चेक करने का आप्शन उपलब्ध करवाया गया है जिससे नाम चेक करके तुरंत पता किया जा सकता है कि क़िस्त राशि मिलेगी या नहीं तो जिन्होंने लाभार्थी सूची में नाम चेक नहीं किया है वह सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं अब अंतिम सूची के विकल्प पर क्लिक करें। और फिर आवश्यक जानकारी का चयन करें।
इतना काम पूरा करने के बाद में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर लाभार्थी सूची देखने को मिल जायेगी जिसमें उपलब्ध नाम में अपना नाम चेक कर लेना है और नाम होने पर किस्त जरूर मिल जाएगी लेकिन अगर नाम देखने को ना मिले तो ऐसी स्थिति में क़िस्त नहीं मिलेगी।
लाड़ली बहना योजना 25वीं किस्त की राशि का एसएमएस
25वीं किस्त की राशि बैंक खाते में जमा होने पर बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर सभी महिलाओं को एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें स्पष्ट रूप से जानकारी रहेगी की लाडली बहना योजना की 1250 रूपये की राशि बैंक खाते में जमा कर दी गई है ऐसे में इस जानकारी को देखकर सभी को तुरंत पता चल जाएगा कि बैंक खाते में राशि जमा हो चुकी है। क़िस्त जारी होने पर एसएमएस भी जरूर चेक करें।
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त कैसे चेक करें?
- लाड़ली बहना योजना के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करें।
- अब अलग-अलग महत्वपूर्ण ऑप्शन में से आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद जरूरी जानकारी पूछी जायेगी जिसमें आवेदन संख्या तथा समग्र आईडी और अन्य जानकारी को दर्ज करें।
- कैप्चा कोड को सही से दर्ज करें और फिर गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर पर आगे से ओटीपी प्राप्त होंगे तो ओटीपी को दर्ज करें।
- इतना करके कुछ समय इंतजार करना होगा और फिर 25वीं किस्त की जानकारी देखने को मिल जायेगी।