भारत सरकार ने काफी समय से नागरिकों को सब्सिडी प्रदान करने का नियम लागू किया हुआ है जिसके चलते लगातार एलपीजी गैस सिलेंडर को खरीदने पर गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि प्रदान की जा रही है और वर्तमान में भी गैस उपभोक्ताओं के लिए यह सब्सिडी की राशि जारी कर दी गई है ऐसे में जिन्होंने हाल ही में गैस सिलेंडर खरीदा है लेकिन सब्सिडी की राशि चेक नहीं की है वह जल्दी सब्सिडी की राशि को चेक करें।
सब्सिडी की राशि सभी नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले पूरी जानकारी पता होनी चाहिए। भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी की राशि नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण राशि साबित हो रही है क्योंकि इसकी वजह से नागरिक आसानी से गैस सिलेंडर को खरीद पा रहे हैं और महंगाई के जमाने में नागरिकों को महंगाई से राहत मिल रही है।
LPG Gas Subsidy Check
गैस सिलेंडर की कीमत बहुत ही ज्यादा होती है जिसकी वजह से अनेक नागरिक गैस सिलेंडर को नहीं खरीद पाते हैं और चूल्हे पर ही खाना बनाते हैं ऐसे में सरकार ने कम कीमत पर नागरिकों को गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सके इसके लिए सब्सिडी प्रदान करने का फैसला लिया और इस फैसले के चलते ही वर्तमान में लगातार नागरिकों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की राशि प्रदान की जा रही है और इसी वजह से नागरिकों को कम कीमत पर गैस सिलेंडर मिल रहे है।
गैस सिलेंडर खरीदने के कुछ ही दिनों के बाद में सब्सिडी की राशि नागरिकों के बैंक खाते में भेजी जाती है जिसका मैसेज भी नागरिकों तक आता है तथा वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन में विभिन्न अलग-अलग तरीके मौजूद है जिनके माध्यम से भी सब्सिडी की राशि स्मार्टफोन या कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से चेक की जा सकती है।
एलपीजी गैस सब्सिडी में मिलने वाली राशि
एलपीजी गैस सिलेंडर को खरीदने वाले नागरिकों की संख्या बहुत ही ज्यादा है और ऐसे में सभी नागरिकों को सब्सिडी की राशि मिल सके इसके लिए सरकार ने ₹300 की राशि तय की हुई है और यही वह राशि है जो सभी नागरिकों को सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाती है।
अभी भी नागरिकों के लिए यह राशि जारी कर दी गई है। जिसका उपयोग सभी नागरिक अगली बार के सिलेंडर को खरीदते समय या फिर अभी ही निकालकर कहीं पर भी कर सकते है।
इन नागरिकों को मिली है एलपीजी गैस की सब्सिडी
अभी केवल ऐसे नागरिकों के लिए सब्सिडी की राशि जारी की गई है जिन्होंने गैस सिलेंडर खरीदने से पहले बुकिंग नंबर पर कॉल करके गैस सिलेंडर की बुकिंग की थी और आगे भी केवल इन्ही नागरिकों को सब्सिडी की राशि मिलेगी क्योंकि सरकार का नियम है कि सब्सिडी की राशि को प्राप्त करने के लिए बुकिंग नंबर पर कॉल करना अनिवार्य है बुकिंग नंबर गैस डायरी पर लिखे होते हैं जहां देखकर भी सभी नागरिक गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।
एलपीजी गैस सब्सिडी के लिए पात्रता
- पारिवारिक वार्षिक आय 10 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
- राशन कार्ड और बैंक खाता पासबुक दोनों दस्तावेज जरूर मौजूद होने चाहिए।
- गैस कनेक्शन से चालू मोबाइल नंबर जुड़े हुए होने चाहिए।
- गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का ही लिया हुआ होना चाहिए।
एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक करने के तरीके
अलग-अलग तरीकों में गैस सब्सिडी को चेक करने का सबसे पहला तरीका आधिकारिक वेबसाइट वाला है जिसमें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सब्सिडी की राशि चेक की जा सकती है।
दूसरा तरीका एसएमएस का है जिसमें पैसे क्रेडिट होने पर आने वाले मैसेज को चेक करके तुरंत पता किया जा सकता है कि सब्सिडी की राशि बैंक खाते में आई है या नहीं तीसरा तरीका बैंकिंग एप्लीकेशन मौजूद रहने पर उसे ओपन करके उसकी हिस्ट्री चेक की जा सकती है।
एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?
- सब्सिडी की राशि को चेक करने के लिए सबसे आसान तरीके में स्मार्टफोन में आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब होम पेज पर अलग-अलग प्रकार के सिलेंडर बने हुए देखने को मिलेंगे इनमें से ऐसे सिलेंडर का चयन करें जिसका उपयोग आप रसोई घर में करते हैं।
- इतना करके वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भी आएंगे तो मोबाइल नंबर पर ओटीपी की सुविधा चालू होनी चाहिए।
- इसके बाद अलग-अलग प्रकार के महत्वपूर्ण ऑप्शन में से गैस सिलेंडर बुकिंग के ऑप्शन को ढूंढकर इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर जानकारी देखने को मिलेगी की सब्सिडी की राशि प्राप्त हुई है या नहीं।