इन दिनों लगातार भीषण गर्मी की वजह से सभी लोग काफी परेशान हो रहे हैं। तो ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से ऐसी संभावना जताई गई है कि 12 जून से लेकर 17 जून तक देश के कई राज्यों में भारी बरसात हो सकती है।
इसके साथ ही हम आपको बता दें कि दिल्ली और एनसीआर में 13 जून से लेकर 17 जून तक के दौरान बारिश होने की आशा है। अगर ऐसा हो जाता है तो इसकी वजह से बढ़ते हुए तापमान में काफी ज्यादा गिरावट हो सकती है।
बात करें उत्तर प्रदेश की तो 12 जून से यूपी में मौसम बदल सकता है और बिहार में इसके दो दिनों के बाद मानसून के आने की उम्मीद लग रही है। यदि आपको मानसून से संबंधित सारी जानकारी चाहिए तो आप हमारा आज का यह पोस्ट पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि कब आपको गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
Monsoon News
देश में अब गर्मी का प्रकोप काफी ज्यादा हो रहा है जिसकी वजह से सभी लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। विशेष तौर से उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी अपनी चरम सीमा पर पहुंची हुई है। इसी प्रकार से दिल्ली और एनसीआर में भी गर्मी काफी भीषण पड़ रही है।
यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का रेड अलर्ट भी घोषित किया गया है। जबकि अगर हम राजस्थान से लेकर बिहार तक के राज्यों की बात करें तो यहां पर गर्मी का पारा 42 डिग्री से भी ज्यादा हो चुका है।
इस समय उत्तर और पश्चिम भारत के सभी नागरिक काफी बेसब्री के साथ मानसून के आने का इंतजार कर रहे हैं। तो ऐसे में भारत के मौसम विभाग ने बारिश और मानसून को लेकर एक ताजा खबर जारी की है।
आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि आईएमडी के मुताबिक देश के बहुत से राज्यों में 12 जून से लेकर 17 जून तक काफी भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यह भी उम्मीद है कि बहुत से स्थान पर तेज हवा चलेगी और बिजली भी गिर सकती है।
दिल्ली और एनसीआर में कब आएगी बारिश
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि देश के उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों में जैसे पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली-एनसीआर में 13 जून से लेकर 17 जून तक के दौरान बरसात होने की आशा है। दरअसल अभी कुछ दिन पहले ही मौसम विभाग ने यह संभावना जताई थी कि 12 जून के पश्चात दिल्ली व एनसीआर में मौसम बदल सकता है।
इस प्रकार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बरसात हो सकती है। इसके साथ ही हम आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा में 14 जून से मौसम विभाग ने लू चलने की आशंका भी जताई है। बात करें तो इन दोनों जगह पर इस समय पारा 45 डिग्री को भी पार कर गया है।
उत्तर प्रदेश में कैसा है गर्मी का हाल
उत्तर प्रदेश राज्य भी गर्मी के प्रकोप से बचा हुआ नहीं है। हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 12 जून से मौसम में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा हम आपको बता दें कि यूपी के कई जिलों में संभावना है कि बारिश और साथ में बिजली चमक सकती है।
इस प्रकार से 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजी के साथ यूपी में हवाएं भी चलने की उम्मीद है। आपको हम बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिलहाल अभी दो-तीन दिन तक गर्मी में तेजी रहेगी लेकिन इसके बाद बारिश की संभावना है।
पहाड़ी राज्यों में भी पड़ रही है भीषण गर्मी
देश के पहाड़ी राज्यों में रहने वाले लोग भी इन दिनों गर्मी से अत्यधिक परेशान हो चुके हैं। दरअसल हिमाचल प्रदेश के जो मैदानी क्षेत्र हैं वहां पर इस समय काफी गर्मी है और लू भी बहुत ज्यादा चल रही है। जबकि बात करें राजस्थान के गंगानगर की तो वहां पर बुधवार वाले दिन पारा 48 डिग्री को भी पार कर गया था। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश के सभी क्षेत्रों में इन दिनों गर्मी चरम सीमा पर पहुंची हुई है।
बिहार में मानसून कब आ सकता है
बिहार भी गर्मी की चपेट से बचा हुआ नहीं है और यहां पर भी सभी लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के बहुत से जिलों जैसे पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरनगर, वैशाली, चंपारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर इत्यादि में गुरुवार वाले दिन बारिश होने की संभावना लग रही है।
इसके साथ ही हम आपको बता दें कि भागलपुर, पटना और दक्षिण बिहार के 19 जिलों में फिलहाल बारिश की कोई भी आशा दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है की आने वाले दो दिनों में बिहार राज्य में मानसून की लहर आ सकती है जिसकी वजह से बिहार का मौसम सुहाना हो सकता है।
दक्षिणी भारत में आ सकती है भारी बारिश
दक्षिणी भारत में मौसम विभाग के अनुसार 12 जून से लेकर 15 जून के बीच में भारी बारिश आ सकती है। आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बहुत से जिलों में बरसात की संभावना लग रही है।
इसके अलावा केरल में 12 जून से लेकर 16 जून तक और कर्नाटक में 12 जून से लेकर 17 जून तक के बीच में भारी बरसात हो सकती है। जबकि कराईकल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 14 जून और 15 जून वाले दिन तेज बरसात की आशा लग रही है।
बात करें गोवा और महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों की तो 12 जून से लेकर 17 जून तक के बीच में इन स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।