प्रधानमंत्री आवास योजना को हमारी केंद्र सरकार के द्वारा शहरी और बेघर क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। ऐसे में हम आपको बता दें कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के माध्यम से गांव में रहने वाले निवासियों को पक्का घर मुहैया कराया जाता है।
इस तरह से लाखों लोगों ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत अपने आवेदन जमा किए थे। तो इन सभी उम्मीदवारों के लिए अब काफी राहत की बात है क्योंकि पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को अब आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जा चुका है। इसलिए उम्मीदवारों को इसे तुरंत चेक कर लेना चाहिए और जान लेना चाहिए कि इनके जमा किए आवेदन को स्वीकृति मिली है या नहीं।
आज इस लेख में हम आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट की पूरी जानकारी देंगे। इस तरह से हम आपको यह बताएंगे कि कैसे आप इस सूची को अपने घर से ही ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल करके चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। साथ में हम आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची से संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी भी बताएंगे।
PM Awas Yojana Gramin List
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चुका है। ऐसे में इस योजना के अंतर्गत आवेदन जमा करने वाले गांव के निवासी अब इस सूची को चेक कर सकते हैं। आपको यहां हम बता दें कि इस लिस्ट को चेक करना बहुत जरूरी होता है।
दरअसल पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में जिन आवेदन कर्ताओं का नाम शामिल किया गया होता है केवल इन्हें ही घर बनाने के लिए सरकार से वित्तीय मदद मिलती है। इस तरह से आप सभी को चाहिए कि आप तुरंत इस सूची को संबंधित वेबसाइट के माध्यम से जांच लें।
पीएम आवास योजना ग्रामीण योजना की जानकारी
केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना ग्रामीण को आरंभ किया है जिसके माध्यम से गांव के निवासियों को पक्के घर हेतु सरकार से आर्थिक सहायता मिलती है। यहां आपको जानकारी के लिए हम बता दें कि अगर आप किसी मैदानी क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीण नागरिक हैं तो तब आपको 120000 रुपए पक्के घर के लिए मिलेंगे।
लेकिन अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के किसी पहाड़ी या फिर दुर्गम इलाके में रहते हैं तो तब आपको सरकार की तरफ से एक लाख 30 हजार रुपए तक की सहायता राशि स्थाई आवास के निर्माण के लिए प्रदान की जाएगी। यहां आपको हम यह भी बताते चलें कि योजना के तहत यह धनराशि आपको किस्तों के माध्यम से मिलेगी।
इस तरह से लाभार्थी व्यक्ति के बैंक खाते में किस्त का सारा पैसा तीन या फिर चार किस्तों में प्रदान किया जाता है। यहां आपको हम यह भी बता दें कि इस राशि का इस्तेमाल करके गरीब ग्रामीण परिवार अपने रहने के लिए पक्का घर बना सकते हैं।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के फायदे
देशभर के सभी ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना ग्रामीण योजना को संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों को बहुत से फायदे मिलते हैं जिनके बारे में हमने नीचे विस्तृत रूप से बताया है :-
- गांव के गरीब निवासियों को अब रहने के लिए अपना खुद का पक्का और सुरक्षित आवास उपलब्ध करवाया जाएगा।
- गांव में रहने वाले जो परिवार वित्तीय तौर पर कमजोर हैं और जिनके पास रहने के लिए कच्चा घर या झोंपड़ी है तो अब इन्हें पक्के घर के लिए मदद की जाएगी।
- ग्रामीण निवासियों को पक्का मकान बनाने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए तक की वित्तीय सहायता सरकार की तरफ से मिलेगी।
- गांव में रहने वाले परिवारों की महिलाओं को भी रहने के लिए एक सुरक्षित घर मिलेगा।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्रता
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2025 में योजना का लाभ देने के लिए केवल निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले ग्रामीण निवासियों को शामिल किया गया है :-
- सूची में केवल ऐसे ग्रामीण नागरिकों का नाम शामिल किया गया है जो भारत के स्थाई निवासी हैं और गांव में रहते हैं।
- ग्रामीण परिवार के पास रहने के लिए अगर कच्चा मकान है तो इन्हें पक्के मकान के लिए वित्तीय मदद हासिल करने हेतु पात्र माना गया है।
- देश के जो ग्रामीण निवासी गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं इन्हें भी योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा।
- आवेदक व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आमदनी सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानदंडों के मुताबिक होनी आवश्यक है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?
अगर आपने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत अपना आवेदन जमा किया है और आप अब लाभार्थी सूची को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरण दोहराने होंगे :-
- सर्वप्रथम आपको पीएम आवास योजना की वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां अब होम पेज पर आपको मेनू बार को खोज कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
- यहां पर अब मेनू बार में आपको आवाससॉफ्ट का ऑप्शन ढूंढ कर इस पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू आएगा जिसमें से आपको रिपोर्ट वाले विकल्प को चुन लेना है।
- अब यहां पर आपको सोशल ऑडिट रिपोर्ट्स के अनुभाग में बेनेफिशरी से संबंधित विकल्प ढूंढ कर इसे दबाना है।
- तुरंत ही अब आपके सामने एमआईएस रिपोर्ट का पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपना राज्य, अपना नाम, जिला, ब्लॉक और गांव के नाम को चुन लेना है।
- आगे आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण को चुनना है और सबमिट का बटन दबाना है।
- आपके सामने यहां पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची खुलकर आएगी और अब आप इसमें ध्यान से अपना नाम चेक कर सकते हैं।