वर्तमान समय में लगभग सभी नागरिक पक्के घर का निर्माण करवाना चाहते हैं लेकिन पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं होने की वजह से पक्के घर का निर्माण नहीं करवा पाते हैं ऐसे में ऐसे नागरिकों के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की हुई है और इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू कर रखी है तो जो नागरिक पहले इस योजना का लाभ नहीं ले पाए थे अब वह वर्तमान समय में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
वही रजिस्ट्रेशन करके पात्र पाए जाने पर पक्के घर के निर्माण के लिए 1 लाख 20 हज़ार रूपये से लेकर 1 लाख 30 हज़ार रूपये तक की राशि प्रदान की जायेगी। और यह राशि डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक खाते में आयेगी। मिलने वाली इस पूरी राशि का उपयोग पक्के घर का निर्माण करवाने के लिए करना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी नागरिक ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं और आगे आवेदन की पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी जानने को मिलेगी।
PM Awas Yojana Gramin Registration
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारियां काफी लंबे समय से सामने आ रही है जिसके चलते काफी लोगों ने इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की है लेकिन अभी भी अनेक नागरिक रजिस्ट्रेशन करने से वंचित है जिसके चलते उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा ऐसे में जो लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह रजिस्ट्रेशन जरूर करें।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस वर्ष अनेक बार अंतिम तारीख की भी घोषणा की गई थी और अंतिम तारीख में बढ़ोतरी भी की गई और वर्तमान में भी अंतिम तारीख में बढ़ोतरी कर रखी है जिसके चलते सभी नागरिक पात्रता को चेक करके जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन करें। लेकिन ध्यान रहे केवल वही नागरिक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करें जिन्हें पहले इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था यदि पहले लाभ मिल चुका है तो उन्हें अब इस बार लाभ नहीं मिलेगा।
पीएम आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत
इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा 25 जून 2015 को की गई थी लगातार 10 वर्ष से इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है और अभी भी यह योजना नागरिकों के लिए लागू की हुई है ताकि वंचित सभी नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचे। वहीं भारत सरकार के द्वारा समय-समय पर इस योजना के ऊपर खर्च करने के लिए बड़ा बजट भी बनाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों को पक्का मकान उपलब्ध करवाना है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण की विशेषताएं
- पूरे भारत देश के अंतर्गत भारत सरकार ने यह योजना लागू की हुई है जिसके चलते देश में कहीं भी रहने वाले नागरिक पक्के मकान के लिए राशि प्राप्त कर सकते हैं।
- समतल क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को इस योजना के माध्यम से 1 लाख 20 हज़ार रूपये की राशि मिलेगी।
- असमतल क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को 1 लाख ₹30 हज़ार रूपये की राशि मिलेगी।
- इस योजना के चलते पक्के घर का निर्माण हो जाने की वजह से नागरिक को लोन लेकर पक्के घर का निर्माण नहीं करवाना होगा।
- इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरीके से निशुल्क है ऐसे में बिना कोई शुल्क दिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्रता
- कच्चे घर में रहने वाले नागरिक या बेघर नागरिक इस योजना के लिए पात्र है।
- नागरिक ने पीएम आवास योजना या किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
- आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद नागरिकों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला जॉब कार्ड आवेदन के पास जरूर मौजूद होना चाहिए।
पीएम आवास योजना ग्रामीण हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- परिवार के अन्य सदस्यों का भी आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जॉब कार्ड
पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले स्मार्टफोन में ब्राउज़र ओपन करें और आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करें।
- अब वेबसाइट को ओपन करके मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनमें से आवास प्लस सर्वे के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवास ऐप और आधार फेस आरडी दोनों की लिंक पर क्लिक करके दोनों को डाउनलोड करें।
- डाउनलोड के बाद इंस्टॉल करें और फिर आवास प्लस ऐप को ओपन करें।
- ऐप में सेल्फ सर्वे का ऑप्शन चुने और आधार कार्ड की संख्या को दर्ज करें।
- इतना करने पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा तो अब आवेदन फार्म में स्टेप बाय स्टेप जानकारी को दर्ज करें।
- कच्चे घर के फोटो अपलोड करने के लिए भी कहा जाएगा तो 6 कच्चे घर के फोटो अपलोड करें।
- अब जिस प्रकार के घर का निर्माण करवाना है उसका चयन करें और फिर प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जॉब कार्ड और आधार कार्ड दोनों को वेरीफाई कर देना है और फिर फॉर्म को सबमिट करें।
- इतना करते ही पीएम आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।