पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के द्वारा हमारी केंद्र सरकार पक्का आवास बनाने के लिए जरूरतमंद नागरिकों को मदद कर रही है। इस तरह से जिन लोगों ने अभी तक पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है वे ऑनलाइन तरीके से अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।
दरअसल पात्रता रखने वाले नागरिकों को सरकार की तरफ से पक्का मकान बनाने के लिए धनराशि दी जाएगी जिसका उपयोग करके ग्रामीण नागरिक अपना घर बनवा सकते हैं। तो जो लोग कच्चे घरों में रहते हैं और चाहते हैं कि अब वे अपने लिए स्थाई निवास बनाएं तो इन्हें योजना के तहत सर्वे की प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए।
यदि आपको नहीं पता कि पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे को पूरा कैसे कर सकते हैं तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आप कैसे अपना आवेदन दे सकते हैं और इसके लिए सरकार ने पात्रता शर्तें क्या रखी हैं यह भी बताएंगे।
PM Awas Yojana New Gramin Survey
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेक्षण का कार्य अब ऑनलाइन कर दिया है। इस तरह से हम आपको बता दें कि अब ग्रामीण निवासियों को घर से बाहर नहीं जाना होगा बल्कि वे आसानी के साथ घर बैठे अपना सर्वे पूरा कर सकते हैं।
आपको बताते चलें कि पीएम आवास सर्वे ऐप का उपयोग करके आसानी के साथ योजना के अंतर्गत पंजीकरण पूरा किया जा सकता है। इस तरह से इस एप्लीकेशन की विशेष बात यह है कि आसानी के साथ सर्वे को कोई भी व्यक्ति पूरा कर सकता है।
यहां आपको हम यह भी बताते चलें कि अगर आप पात्रता रखते होंगे तो फिर आपको सरकार पक्का घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता करेगी। इस तरह से योजना के माध्यम से गांव के गरीब नागरिक अब अपने लिए पक्का घर निर्मित कर पाएंगे।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे का उद्देश्य
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे के द्वारा सरकार ऐसे लोगों की पहचान करना चाहती है जो अभी तक कच्चे घरों में या फिर टूटे-फूटे घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। आपको हम जानकारी के लिए बताते चलें कि सरकार ने इस योजना के माध्यम से अपना उद्देश्य बनाया है कि सभी आर्थिक रूप से कमजोर गांव के लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराया जाएगा।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के तहत मिलने वाली धनराशि
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे के माध्यम से सरकार गांव में रहने वाले निवासियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जिससे कि वे अपने रहने के लिए पक्का घर बना सकें। इस तरह से हम आपको बता दें कि जिन ग्रामीण नागरिकों को योजना का फायदा देने के लिए लाभार्थी बनाया जाएगा इन्हें 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि बैंक खाते में भेजी जाएगी।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए पात्रता
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेक्षण में भाग लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा :-
- आवेदन देने वाला व्यक्ति भारत के गांव का निवासी होना चाहिए।
- व्यक्ति के पास अपना कोई भी पक्का घर नहीं होना चाहिए।
- यह भी आवश्यक है कि गांव के नागरिक के पास कोई सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए और ना ही वह आयकर दाता हो।
- ग्रामीण निवासी ने किसी भी आवासीय योजना का फायदा पहले हासिल ना किया हो।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे हेतु आवश्यक दस्तावेज
यदि आप एक ग्रामीण निवासी हैं और आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वे करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास कुछ दस्तावेज अनिवार्य तौर पर होने चाहिए जैसे :-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- निवास स्थान प्रमाण पत्र
- कच्चे घर की फोटो
- आवेदक की पासपोर्ट आकार की फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें?
जो गांव के नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे को पूरा करना चाहते हैं तो इन्हें निम्नलिखित तरीका अपनाना होगा :-
- सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आवास प्लस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।
- आगे आपको एप्लीकेशन को खोलना है और सेल्फ सर्वे वाले विकल्प के ऊपर क्लिक करना है।
- फिर आपको अपने आधार कार्ड का नंबर सही से दर्ज करके ऑथेंटिकेट वाला बटन दबाना है।
- इसके बाद आपको फोटो खींचने हेतु निर्देश दिए जाएंगे जिनका आपको पालन कर लेना है।
- आगे फिर आपको ओके वाले बटन पर क्लिक करके फिर पिन सेट कर लेना है।
- इसके पश्चात आपको अपना राज्य, अपना जिला, ब्लॉक, पंचायत, गांव इत्यादि की सारी जानकारी ठीक से लिख देनी है।
- यहां अब होम पेज पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे इनमें से आपको सर्वे वाले विकल्प के ऊपर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना है।
- जब आपका फॉर्म पूरा भर जाए तो इसके बाद आपको सारे दस्तावेज अपलोड कर देने हैं।
- दस्तावेज अपलोड कर लेने के बाद फिर आपको अपने घर के फोटो अपलोड करने के बाद अपना फॉर्म सबमिट करना है।