भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश के पात्र व्यक्तियों को आवास निर्माण के लिए सहायता राशि प्रदान की जा रही है। वही ऐसे नागरिकों जिनको अभी तक पीएम आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाया है यानी कि उनका सर्वे नहीं किया गया है उनका सर्वे का कार्य किया जा रहा है। यदि आपका अभी तक सर्वे नहीं हुआ है तो आपको सर्वे से जुड़ी जानकारी हासिल करनी चाहिए।
जो भी व्यक्ति सर्वे की प्रक्रिया का हिस्सा बनते हैं और इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं उन्हें पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के घर का निर्माण करने के लिए सहायता राशि मिलती है जिसको उपयोग करने से आवास का निर्माण करवाया जा सकता है। पीएम आवास योजना के माध्यम से सरकार द्वारा कच्चे मकान में निवास करने वाले नागरिकों के लिए अनेक कठिन समस्याओं का छुटकारा दिलवाने के लिए इसका लाभ दिया जाता है।
देश के गरीब लोगों की आवासीय समस्या को खत्म करने के लिए ही यह योजना चलाई गई है और लंबे समय से इस योजना का लाभ पात्र परिवारों को प्राप्त हो रहा है। इस योजना के माध्यम से करोड़ परिवारों को लाभ मिल चुका है और अभी अनेक परिवारों को लाभ मिलना बाकी है इसलिए आपको सर्वे के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि आगे चलकर आपको भी योजना का लाभ मिल सके।
PM Awas Yojana Survey
पहले के समय जब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वे की प्रक्रिया पूरी करवाई जाती थी तो लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सर्वे की प्रक्रिया को सरकार के द्वारा पूरी तरीके से ऑनलाइन कर दिया गया है जिसकी सहायता से अब व्यक्ति घर बैठकर ही सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और अब उन्हें ई मित्र की दुकान पर या कहीं अन्य जगह भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।
आप सभी व्यक्ति अपनी स्मार्टफोन से ही सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और इसके लिए आपको पीएम आवास सर्वे का उपयोग करना होगा क्योंकि इस ऐप की सहायता से आप अपना सर्वे आसानी से कर भी कर सकते हैं। जब आप सभी व्यक्तियों द्वारा सर्वे की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा तो उसके बाद आगे का आवश्यक कार्य अधिकारियों द्वारा स्वतः ही कर लिया जाएगा और फिर आपको मकान तैयार करवाने के लिए सहायता राशि प्राप्त हो सकेगी।
पीएम आवास योजना सर्वे के फ़ायदे
संबंधित सर्व की प्रक्रिया को पूरा करने वाले व्यक्तियों को अनेक प्रकार के लाभ देखने को मिलते हैं जिसमें सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि पात्रता रखने पर आप सभी को पक्के घर का निर्माण करवाने के लिए जल्द सहायता राशि प्राप्त हो जाती है जिससे आप अपने पक्के मकान को तैयार करने का सपना पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही नागरिकों को इसके लिए अपने जेब से किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं देना होता है यानी कि फ्री में सर्वे का कार्य पूरा हो जाता है।
अनेक व्यक्तियों के द्वारा घर का निर्माण करवाने के लिए लोन ले लिया जाता है लेकिन इस योजना का लाभ हानि से आपको लोन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वहीं इस योजना का लाभ लेने वाले नागरिकों की पहचान आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के नागरिकों में होती है जिसे आवश्यकता पड़ने पर सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अन्य शासकीय योजनाओ का भी लाभ आसानी से प्राप्त हो जाता है।
पीएम आवास योजना से प्राप्त सहायता राशि
जब आप सभी व्यक्तियों के द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा तो केंद्र सरकार के द्वारा पत्र नागरिकों को योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करने हेतु जो धनराशि निर्धारित की गई है वह 1 लाख 20 हजार रुपए से लेकर 130000 रुपए तक रखी गई है जिसके अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो समतल क्षेत्र में रहते हैं उन्हें 120000 रुपए प्राप्त होते हैं वहीं असमताम क्षेत्र जैसे पहाड़ी क्षेत्र के स्थाई निवासियों को 130000 की सहायता राशि प्राप्त होती है जो आवास निर्माण के कारण में महत्वपूर्ण योगदान देती है।
पीएम आवास योजना की नई लाभार्थी सूची
जब जब भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को लाभ प्रदान किया जाता है तो उसके लिए हर बार लाभार्थी सूची को जारी किया जाता है और इस बार भी लाभार्थी सूची को जारी किया जाएगा जिसमें वे सभी व्यक्ति शामिल रहेंगे जिन्हें आगे चलकर पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा तो ऐसे में आपका नाम लाभार्थी सूची में अगर दर्ज कर लिया जाता है तो फिर आपको भी इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा और सर्वे की प्रक्रिया को पूरा करने के दौरान लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना आवश्यक हो जाता है।
इसके अलावा आप सभी व्यक्तियों को बता दें कि आप इस योजना के लाभार्थी सूची को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं और लाभार्थी सूची समय-समय पर इस वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाती है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे कैसे करें?
- सर्वे हेतु आवेदन करने के लिए आपके स्मार्टफोन में आवास प्लस एप्लीकेशन इंस्टॉल होनी चाहिए।
- अब आपको संबंधित एप्लीकेशन को ओपन करना है और सेल्फ सर्वे ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- अब आधार कार्ड संख्या दर्ज करें एवं ऑथेंटिकेट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको फोटो खींचना हेतु निर्देश दिया जाएगा तो फोटो खींच लेना है।
- अब आपको ओके बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद पिन सेट करना है।
- अब आप अपने राज्य जिला ब्लॉक पंचायत आदि जानकारी को सेलेक्ट कर ले।
- अब होम पेज पर सर्वे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फॉर्म में आवश्यक विवरण दर्ज करनाहै।
- फार्म पूरा कंप्लीट करके आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दर्ज करें और वेरीफाई करें।
- इसके बाद आप अपने घर की फोटो खींचकर अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इतना करने के बाद में आपका सर्वे पूरा हो जाएगा और आपको योजना का लाभ मिल सकेगा।