पिछले कुछ वर्षों से केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होती दिखाई दे रही है क्योंकि इस योजना के तहत लाभ लेने वाले बेरोजगार युवाओं को उनकी स्किल के आधार पर रोजगार प्राप्त हुआ है। इस योजना में युवाओं की स्किल को देखते हुए उन्हें उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाता है जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त हो सकता है।
इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा हर वर्ष देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को लाभ प्रदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाती है और रजिस्ट्रेशन आमंत्रित किए जाते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा सालाना जिला स्तरीय प्रशिक्षण कैंपों का भी आयोजन करवाया जाता है और ठीक इसी किरण में वर्ष 2025-26 के लिए एक बार फिर से सरकार द्वारा पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत सक्रियता जारी हो चुकी है।
ऐसी व्यक्ति जो शिक्षित होकर भी बेरोजगारी झेल रहे हैं तो उनको पीएम कौशल विकास योजना से जुड़ना चाहिए और फ्री में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए ताकि आपको उचित मार्गदर्शन मिल सके जो आपको रोजगार प्राप्त करने में सहायक होगा। यदि आपको फ्री में प्रशिक्षण प्राप्त करना है तो आप सभी व्यक्ति पीएम कौशल विकास योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते है और योजना से जुड़ सकते हैं।
PM Kaushal Vikas Yojana
पीएम कौशल विकास योजना देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जाने वाली अब तक की सबसे कामगार योजना साबित हुई है। इस योजना की सबसे अच्छी बात यही है कि इसमें ऐसी चित्र की युवाओं को प्रशिक्षण हेतु प्राथमिकता दी जाती है जो पिछड़े एवं असंगठित क्षेत्र से आते है और जिनके पास रोजगार प्राप्त करने का किसी प्रकार का कोई भी सहारा नहीं होता है।
इस योजना के तहत आप सभी व्यक्ति विशेष सरकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं एवं उसके बाद देश के किसी भी क्षेत्र में जाकर रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप सभी युवा इस योजना में उपलब्ध किए गए प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद अपनी निपुणता और कौशलता के अनुसार अपना भविष्य संवार सकते है।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए पात्रता
योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन हेतु आपके पास में निर्धारित की गई पात्रता होनी चाहिए जो इस प्रकार है –
- आवेदन फॉर्म भरने वाले युवा देश के स्थाई नागरिक होने चाहिए।
- आवेदन करने वाले के पास में न्यूनतम 10वीं या 12वीं पास योग्यता होनी चाहिए।
- प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होनी जरूरी है।
- इस योजना के लिए हर श्रेणी हर वर्ग के युवाओं के साथ-साथ महिलाओं को भी पात्र माना जाएगा।
- आप सभी विद्यार्थियों के पास में जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
पीएम कौशल विकास योजना के फायदे
यदि हम इस योजना के फायदे गिनाएं तो सबसे पहले तो इस योजना में किसी भी विद्यार्थियों को लाभ लेने के लिए कोई भी पैसा नहीं लगता है और क्योंकि उन्हें फ्री में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आप सभी लाभार्थियों को इस योजना में तकनीकी इलेक्ट्रीशियन समिति अन्य क्षेत्रों का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान आपको अनेक प्रकार की कार्य विधि को अपनाने का अवसर मिलेगा।
इसके अलावा प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है और फिर प्रशिक्षण ले चुके युवा किसी भी क्षेत्र में जाकर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के तहत रोजगार कैंप का भी आयोजन किया जाता है ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवा इस योजना का हिस्सा बनकर बेरोजगारी से मुक्त हो सके।
पीएम कौशल विकास योजना का उद्देश्य
वर्तमान समय में हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और सरकार द्वारा इसी बढ़ती हुई बेरोजगारी को ध्यान देते हुए शिक्षित युवाओं के लिए पीएम कौशल विकास योजना चलाई गई है जिससे उन्हें उनकी स्किल के आधार पर अधिक कौशलता प्रदान की जाएगी। आपको बता दे कि इस योजना में युवाओं के साथ-साथ अनेक प्रकार के प्रशिक्षण संदर्भित किए गए हैं जो इस योजना की विशेषता प्रदर्शित करते हैं।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इस योजना के तहत अप्लाई करने के लिए आप सभी बेरोजगार युवाओं को निम्नलिखित स्टाफ से फॉलो करने हैं :-
- ऑनलाइन आवेदन अप्लाई के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा।
- उसके बाद फॉर्म खुलेगा और उसमें सभी पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।
- जानकारी को दर्ज करते हुए अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेज अपलोड करने है।
- अब आप सभी अभ्यर्थियों को आवश्यक अनुमतियों के साथ जरूरी विवरण सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद में आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और फॉर्म सबमिट कर देना है।
- इस तरह बड़ी ही सहजता के साथ में आपका पीएम कौशल विकास योजना का आवेदन पूरा हो जाएगा।