पीएम कौशल विकास योजना केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई थी यह योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है साथ ही विभिन्न प्रकार के लाभ भी प्रदान किए जाते हैं इस प्रकार के लाभ मिलने की वजह से मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 1.60 करोड़ से भी अधिक युवाओं ने इस योजना का लाभ प्राप्त किया है और अभी भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके युवा इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
यह योजना युवाओं के लिए एक बहुत ही बढ़िया योजना है ऐसे में जिन्होंने भी इस योजना का लाभ अभी तक प्राप्त नहीं किया है वह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके जरूर इस योजना का लाभ प्राप्त करें। इस योजना की वजह से अनेक नागरिकों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है तथा अभी भी प्राप्त होगा विभिन्न फायदे भी इस योजना के चलते देखने को मिलते ऐसे में संपूर्ण जानकारी को जानकर आवेदन प्रक्रिया को अपनाकर इस योजना के लिए आवेदन करना चाहिए।
PM Kaushal Vikas Yojana
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिसमें युवा अपनी इच्छा अनुसार किसी भी प्रकार के क्षेत्र का चयन करके उसका प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं प्रशिक्षण क्षेत्र में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग, मशीन ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डिजिटल मार्केटिंग, जनरल असिस्टेंट, टू व्हीलर सर्विस, टेक्निशियन, ऑर्गेनिक फार्मिंग, फैशन डिजाइनिंग जैसे और भी क्षेत्र शामिल है।
वर्तमान समय तक भारत सरकार के द्वारा इस योजना के तीन चरण का आयोजन करके युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अब इस योजना का चौथा चरण लागू किया हुआ है। इस योजना की वजह से प्रशिक्षण प्राप्त करके युवा रोजगार के लिए नौकरी की तलाश कर सकते हैं वहीं दूसरी तरफ खुद का कोई व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। ऐसे नागरिक जो कि पैसे देकर प्रशिक्षण को नहीं ले पाते हैं उन्हें तो जरूर इस योजना के लिए आवेदन करना चाहिए।
पीएम कौशल विकास योजना का उद्देश्य
अनेक युवाओं को जानकारी नहीं होने की वजह से नौकरी नहीं मिल पाती है वहीं दूसरी तरफ अनेक युवा खुद का बिजनेस भी शुरू नहीं कर पाते है और बेरोजगारी की समस्या से जूझते हैं ऐसे में इस प्रकार की समस्या देखने को ना मिले और युवाओं को नौकरी मिले तथा वहीं दूसरी तरफ युवा खुद का बिजनेस शुरू कर सके इस उद्देश्य के साथ ही सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है तथा युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
पीएम कौशल विकास योजना के लाभ
- प्रशिक्षण के बाद में युवाओं को पीएम कौशल विकास योजना का सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसका उपयोग कहीं पर भी नौकरी के लिए आवेदन करते समय किया जा सकता है।
- कुछ लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत राशि भी प्रदान की जाती है।
- युवा और युवती दोनों ही बिना किसी भेदभाव के इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- आवेदन करने वाले युवा कहीं से भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए पात्रता
- आवेदक की उम्र न्यूनतम 15 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक भारतीय ही होना चाहिए।
- स्कूल कॉलेज छोड़ने वाले आवेदक भी इस योजना के पात्र हैं।
- आवेदक की इस योजना के अंतर्गत आने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को सीखने की इच्छा जरूर होनी चाहिए।
- आवेदन के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता आवेदन करते समय पड़ती है ऐसे में सभी आवश्यक दस्तावेज भी मौजूद होने चाहिए।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आदि
पीएम कौशल विकास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब रजिस्टर से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें।
- इतना करके प्रशिक्षण केंद्र का पता लगाए और निम्नलिखित कोर्स में से किसी भी कोर्स का चयन करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को खोलकर आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी तथा संपूर्ण दस्तावेज की जानकारी को दर्ज करें।
- आवेदक को लेकर सभी चरण पूरे कर लेने हैं और फिर सबमिट से संबंधित बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करने पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन करने से पहले एक बार नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र पर भी जरुर विजिट करें।