पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त अब बहुत ही जल्दी जारी होने वाली है। सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना के तहत पात्रता रखने वाले किसानों को प्रत्येक वर्ष छः हजार रूपए की मदद तीन बराबर हिस्सों में प्रदान की जाती है और हर किस्त में 2000 रूपए होते हैं।
इस तरह से किसानों को अब तक 19 किस्तों का फायदा बिना किसी परेशानी के मिल चुका है। तो ऐसे में अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है और यह इंतजार आने वाले कुछ दिनों के भीतर समाप्त हो जाएगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पीएम किसान 20वीं किस्त का फायदा कब तक किसानों को मिल सकता है। इसके अलावा हम आपको इस योजना से संबंधित और भी कई प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे। योजना के द्वारा किस्त का पैसा प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना होगा यह भी बताएंगे।
PM Kisan 20th Installment 2025
लाखों करोड़ों की तादाद में देश के किसान अब इसी इंतजार में बैठे हुए हैं कि कौन सी तारीख को पीएम किसान सम्मन निधि योजना की अगली किस्त को सरकार जारी करेगी। तो हम आपको बता दें कि पीएम किसान योजना की किस्त हर 4 महीने में सरकार की तरफ से जारी की जाती है।
इस प्रकार से पिछली किस्त यानी 19वीं किस्त का फायदा सरकार ने सभी पात्रता रखने वाले किसानों को फरवरी के महीने में प्रदान किया था। तो अब यदि हम हिसाब देखें तो जून के अंत तक लाभुकों को योजना के तहत के 2000 रूपए बैंक खाते में मिल सकते हैं।
लेकिन आपको यह किस्त का पैसा जून की कौन सी तारीख को मिलेगा इसके बारे में सरकार के द्वारा घोषणा जारी की जाएगी। तो इसलिए आप सभी किसानों को अभी सरकार की तरफ से किस्त की राशि को जारी करने की तिथि का ऐलान करने तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। लेकिन इतना निश्चित है कि अब किस्त के जारी होने में बहुत ही कम समय बचा है।
पीएम किसान 20वीं किस्त का फायदा इन किसानों को नहीं मिल पाएगा
जैसे कि आपको पता ही है कि अब पीएम किसान 20वीं किस्त कभी भी जारी की जा सकती है लेकिन योजना के अंतर्गत बहुत से किसानों को किस्त प्राप्त नहीं हो पाएगी। तो इस तरह से किस्त ना प्राप्त होने के पीछे जो मुख्य कारण है इनके बारे में जानकारी हमने निम्नलिखित बताई है –
- अगर किसान ने अपनी आयु और अपनी भूमि से संबंधित गलत विवरण दर्ज किया था तो ऐसे में इन्हें बेनिफिशियरी लिस्ट से बाहर किया जा चुका है।
- यदि किसान ने अपने बैंक खाता विवरण और आईएफएससी कोड के बारे में गलत जानकारी दर्ज की है तो इनकी भी किस्त रुक जाएगी।
- पीएम किसान योजना का आवेदन पत्र भरते समय अगर किसी किसान ने कोई गलती कर दी थी तो इन्हें भी बेनिफिशियरी सूची में शामिल नहीं किया गया है।
- जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो इन्हें भी अब सूची से बाहर कर दिया गया है।
- जिन किसानों का आधार और मोबाइल नंबर एक दूसरे से लिंक नहीं है इन्हें भी 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा।
पीएम किसान 20वीं किस्त हेतु केवाईसी अनिवार्य
अगर आप चाहते हैं कि आपको पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का फायदा बिना किसी कठिनाई के मिल जाए तो ऐसे में हम आपको बता दें कि आपको ईकेवाईसी अब तुरंत करवा लेनी चाहिए। सरकार ने सभी किसानों को यह निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं कि योजना का फायदा तभी मिलेगा जबकि केवाईसी पूरी होगी।
केवाईसी इसलिए अनिवार्य की गई है क्योंकि इसके माध्यम से सरकार वास्तविक किसानों को पहचान सकती है और यह जान सकती है योजना का पैसा गरीब किसानों को मिल रहा है या नहीं। तो इसलिए आपको चाहिए कि आप इस योजना को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार की सहायता करें और ई-केवाईसी तुरंत कर लें।
पीएम किसान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपको 20वीं किस्त का फायदा मिले तो आपको यह लाभ तभी मिलेगा जब आपने आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेज जमा किए होंगे –
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- खसरा खतौनी नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार फोटो
- चालू मोबाइल नंबर आदि
पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें?
यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त की प्रतीक्षा में है तो ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि आपको योजना के तहत किस्त का फायदा मिलेगा या नहीं तो इसके लिए आप बेनिफिशियरी लिस्ट को कुछ इस प्रकार से चेक कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की संबंधित वेबसाइट पर चलें जाए।
- अब यहां पर मुख्य पृष्ठ पर आप फार्मर्स कॉर्नर अनुभाग के तहत बेनिफिशियरी लिस्ट वाले विकल्प को दबा दें।
- अब आप अगले पेज पर अपना राज्य, जिला, तहसील, उप जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत जैसे विवरण को दर्ज कर दें।
- इसके बाद आगे आप गेट रिपोर्ट का बटन दबा दें यहां आपके सामने पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट खुल जाएगी।
- इस सूची में अब आप उन सभी किसानों के नाम देख सकते हैं जिन्हें योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।