प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बिजली क्षेत्र में लोगों के लिए छूट देने हेतु तथा निरंतर रूप से बिजली प्रदान करवाएं जाने के उद्देश्य से चलाई जा रही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को कुछ क्षेत्रों में पीएम सूर्योदय योजना के नाम से भी जाना जाता है।
इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 से ही पात्र परिवारों के लिए सोलर पैनल के माध्यम से बिजली दिए जाने का कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत उनके लिए सरकारी सब्सिडी के आधार पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। बताते चले कि इस योजना में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्राथमिकता दी जा रही है।
पीएम सूर्योदय योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार के लिए उपयोग हेतु निजी सोलर पैनल लगाए जा रहा है जिसके चलते हुए अपनी आवश्यकता अनुसार घरेलू उपयोग के लिए तो बिजली का लाभ ले सकते हैं साथ में ही किसान वर्ग के लोग भी सोलर पैनल की बिजली का फायदा उठा सकते हैं।
PM Suryoday Yojana
पीएम सूर्योदय योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने हेतु लोगों के लिए जो सब्सिडी प्रदान करवाई जाती है वह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है क्योंकि ऐसे व्यक्ति जो पूर्ण खर्चे के आधार पर सोलर पैनल लगवाने में असमर्थ है उनके लिए सब्सिडी की मदद से अब काफी राहत मिल जाएगी तथा वे आसानी के साथ सोलर पैनल लगवा सकेंगे।
अगर आप भी सरकारी अनुदान के आधार पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए पीएम सूर्योदय योजना में बिना देर किए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर देना चाहिए ताकि आप कुछ ही दिनों में सोलर पैनल लगवाने के लिए पात्र हो सके और सौर ऊर्जा की बिजली का फायदा उठा सके।
पीएम सूर्योदय योजना के लिए पात्रता
देश में संचालित अन्य राष्ट्रीय स्तरीय सरकारी योजनाओं की तरह ही पीएम सूर्योदय योजना के पात्रता मापदंड भी कुछ इस प्रकार से निर्धारित है :-
- योजना में आवेदक व्यक्ति भारत का स्थाई नागरिक हो।
- उसकी आय वार्षिक रूप से 1.5 लाख तक सीमित हो।
- परिवार का कोई सदस्य सरकारी वेतन या भत्ता न प्राप्त करता हो।
- उसका भारतीय किसी भी बैंक शाखा में पर्सनल खाता हो जिसमें आधार मोबाइल लिंक हो।
- सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदक के पास निजी जगह होनी चाहिए।
पीएम सूर्योदय योजना में सरकारी सब्सिडी की जानकारी
जैसा कि हमने पहले ही जिक्र किया है कि पीएम सूर्योदय योजना के अंतर्गत लोगों के लिए सोलर पैनल लगवाने में सहायता प्रदान करने हेतु सरकारी रूप से सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है। बता दे कि सोलर पैनल की किलोवाट यानी क्षमता के हिसाब से अलग-अलग प्रकार की सब्सिडी प्रदान की जाती है जो निम्न प्रकार से है :-
- 1 किलो वाट के सोलर पैनल पर ₹30000 की सब्सिडी मिलती है।
- 2 किलो वाट के सोलर पैनल पर अधिकतम₹60000 की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- अधिकतम 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगवाने पर 78000 की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
उदाहरण तौर पर जो व्यक्ति अधिकतम 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं जिसमें एक लाख 40 हजार रुपए तक का खर्चा आता है तो उसमें से 78000 सरकारी अनुदान के आधार पर सब्सिडी के रूप में उनके लिए दिए जाएंगे और बाकी का खर्चा आवेदक के लिए स्वयं की आय से भुगतान करना होगा।
पीएम सूर्योदय योजना की विशेषताएं
पीएम सूर्योदय योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- इस योजना के अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के लोगों के लिए सोलर पैनल लगाए जाते हैं।
- घरेलू उपयोगी बिजली के साथ लोगों के लिए सिंचाई इत्यादि कार्यों में भी सोलर पैनल की बिजली का उपयोग करने की परमिशन दी गई है।
- सोलर पैनल एक बार लग जाने पर यह कई सालों तक लोगों के लिए सेवाएं देते हैं।
- योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी डायरेक्ट ही आवेदक के खाते में हस्तांतरित होती है।
- पीएम सूर्योदय योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन काफी सरल एवं फ्री है।
पीएम सूर्योदय योजना का लक्ष्य
सरकार के द्वारा पीएम सूर्योदय योजना का लक्ष्य मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का विकास करना है जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से देश के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए इस योजना से आकर्षित करने हेतु तथा सोलर पैनल के महत्व बता दे के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
पीएम सूर्योदय योजना के लक्ष्य के रूप में 2025 तथा 26 यानी 2 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र के 9 लाख से अधिक व्यक्तियों के लिए लाभ प्रदान करवाया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसके लिए यह योजना निरंतर रूप से बिना रुके ही कार्य कर रही है और लोगों की सुविधा के लिए सोलर पैनल लगा रही है।
पीएम सूर्योदय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन करने वाला ऑप्शन मिलेगा वहां क्लिक करना होगा।
- अब आगे जाते हुए पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी जहां पर जानकारी दर्ज करते हुए पंजीकरण पूरा करना होगा।
- पंजीकरण कंप्लीट हो जाता है तो अगले पेज में आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा।
- इसके बाद अनिवार्य दस्तावेजों को अपलोड करते हुए फॉर्म कंप्लीट करें।
- फॉर्म कंप्लीट हो जाता है तो सबमिट कर दें और इसके सत्यापन का इंतजारकरें।
- फार्म सत्यापित हो जाने के बाद इसका प्रिंट निकाल लेना होगा।
- इस प्रकार से योजना में आवेदन कंप्लीट हो जाएगा जिसके 1 महीने बाद ही आवेदक व्यक्ति के सोलर पैनल लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।