प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार केंद्रीय स्तर पर चलाई जा रही पीएम उज्जवला योजना महिलाओं के लिए बहुत ही कारगर साबित हुई है जिसके अंतर्गत गरीब परिवार की महिलाओं के लिए खाना बनाने हेतु एलपीजी के गैस सिलेंडर बिल्कुल ही फ्री में मिल पाए हैं।
बताते चले कि यह योजना पिछले सालों से लेकर वर्ष 2025 में भी अपनी सक्रियता दिखा रही है। पीएम उज्जवला योजना के तहत इस वर्ष भी वंचित पात्र महिलाओं के लिए गैस कनेक्शन की व्यवस्था करवाई जाने वाली है जिसके तहत महिलाओं से आवेदन भी लिए गए हैं।
देशभर की किसी भी राज्य की ऐसी महिलाएं जिन्होंने पीएम उज्जवला योजना में लाभ प्राप्त करने की उम्मीद से अपने आवेदन किए हैं उन सभी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि हाल ही में उज्ज्वला योजना की नई बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी कर दिया गया है।
उज्ज्वला योजना की इस नई बेनिफिशियरी लिस्ट में उन सभी महिलाओं के नाम शामिल किए गए हैं जिन्होंने वर्ष 2025 के किसी भी महीने में अपना आवेदन जमा किया था। लिस्ट जारी करते हुए महिलाओं से यह आग्रह किया गया है कि वे सभी लाभ प्राप्त करने के लिए इस लिस्ट में अपना नाम अनिवार्य रूप से चेक कर ले।
PM Ujjwala Yojana List 2025
केंद्र सरकार के द्वारा पीएम उज्जवला योजना की लिस्ट को बड़े पैमाने पर संशोधित किया गया है क्योंकि इस लिस्ट में देश के सभी राज्यों की आवेदक महिलाओं के नाम शामिल किए गए हैं अर्थात लिस्ट को सभी राज्यों के लिए अलग-अलग प्रकार से जारी किया गया है।
पीएम उज्जवला योजना की आवेदक महिलाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से अपनी जानकारी के लिए अपने राज्य तथा अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकती है। आईए आज हम इस आर्टिकल में पीएम उज्जवला योजना एवं जारी की जा रही लिस्ट से संबंधित जानकारी देते हैं।
पीएम उज्जवला योजना के लिए पात्रता मापदंड
सरकार के द्वारा पीएम उज्जवला योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट को महिलाओं के निम्न पात्रता मापदंड के आधार पर संशोधित की गई है।-
- महिला की नागरिकता भारतीय हो तथा वह देश के किसी भी क्षेत्र में निवास करती हो।
- उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर या फिर गरीबी रेखा से नीचे की होनी चाहिए।
- महिला के परिवार में बीपीएल राशन कार्ड हो जिसका लाभ निरंतर रूप से प्राप्त करती हो।
- योजना की शुरुआत से अभी तक गैस सिलेंडर का लाभ न मिला हो।
- महिला का स्वयं का बैंक खाता हो जो आधार ,मोबाइल नंबर से लिंक हो।
लिस्ट में नाम है तो कब होगा गैस कनेक्शन वितरण
ऐसी महिलाएं जिनके नाम पीएम उज्जवला योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल है उन सभी के लिए गैस एजेंसी के द्वारा गैस कनेक्शन वितरण करवाया जाएगा। बताते चलें कि गैस कनेक्शन वितरण के लिए क्षेत्रीय गैस एजेंसी में वितरण कैंप आयोजित होंगे तथा इन कैंपों में महिलाएं आमंत्रित की जाएगी।
गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए महिलाएं पहले से भी अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर संबंधित सूचना को प्राप्त कर सकती हैं तथा निश्चित तिथि के मध्य के सिलेंडर लेने हेतु एजेंसी में पहुंच सकती है।
पीएम उज्जवला योजना लिस्ट से सुविधाए
पीएम उज्जवला योजना के लिए जारी की जाने वाली लिस्ट से महिलाओं के लिए निम्न सुविधाए हुई है।-
- इस योजना की लिस्ट से पात्र महिलाओं का चयन आसानी से हो पाता है।
- आवेदक महिलाओं के लिए अपनी स्थिति देखने हेतु एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
- महिलाएं इस लिस्ट को घर बैठे भी ऑनलाइन मोबाइल से ही चेक कर सकती हैं।
- लिस्ट में महिलाओं के नाम के साथ उनके पंजीकरण क्रमांक वितरित होते हैं जिसके चलते दुविधा जनक स्थिति नहीं बनती है।
पीएम उज्जवला योजना लिस्ट ऑफलाइन कैसे देखें
ऐसी महिलाएं जो ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं तथा ऑनलाइन लिस्ट चेक करने में असमर्थ है उन सभी के लिए ऑफलाइन माध्यम से जारी की जाने वाली लिस्ट में अपने नाम को चेक कर लेना चाहिए। ऑफलाइन लिस्ट महिलाओं के लिए नजदीकी गैस एजेंसी में आसानी से मिल जाएगी।
महिलाएं गैस एजेंसी में विजिट करके अपने क्षेत्र की लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकती है। योजना के अंतर्गत यह लिस्ट कई भागों में जारी की जा रही है जिसके चलते अगर महिलाओं का नाम वर्तमान की जारी की गई लिस्ट में शामिल नहीं होता है तो वे अगली लिस्ट का इंतजार जरूर करें।
पीएम उज्जवला योजना लिस्ट कैसे चेक करें?
ऑनलाइन माध्यम तो उज्ज्वला योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-
- सबसे पहले उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर तीन विकल्प मिलेंगे जिसमें से आपने जिस भी कनेक्शन के लिए फार्म जमा किया है उसका चयन करें।
- अब अगले पेज में आपके लिए उज्ज्वल बेनिफिशियरी वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करते हुए सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आगे जाएं और अपने राज्य तथा जिला का चयन करें।
- इस प्रकार से आपके जिले की लिस्ट ऑनलाइन स्क्रीन पर खुल जाएगी।