आरकेवीवाई जून बैच हेतु आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और ऐसे में आप अपना आवेदन फार्म जल्दी भर सकते हैं। दरअसल रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से जो मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है तो इसके लिए अब पंजीकरण प्रक्रिया शुरू है।
तो यदि आप इस योजना के अंतर्गत बिल्कुल फ्री में प्रशिक्षण और साथ में प्रमाण पत्र लेना चाहते हैं तो आपका यह सपना अब जल्द पूरा होने वाला है। दरअसल रेल कौशल विकास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु विज्ञापन जारी हो चुका है। इस तरह से उम्मीदवार अपना आवेदन 7 जून से भर सकते हैं।
अगर आपको भी भारतीय रेल मंत्रालय की इस महत्वपूर्ण योजना का फायदा लेना है तो ऐसे में आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस योजना के तहत अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको यह भी जानकारी देंगे कि आरकेवीवाई जून बैच के लिए पंजीकरण करने हेतु पात्रता मापदंड, चयन प्रक्रिया इत्यादि क्या रखी गई है।
Rail Kuashal Vikas Yojana 2025
आरकेवीवाई यानी रेल कौशल विकास योजना के जरिए से उम्मीदवारों को बिल्कुल फ्री में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस तरह से हम आपको बता दें कि इच्छुक उम्मीदवारों को अब अपना आवेदन ऑनलाइन तरीके से जमा करना होगा। जो उम्मीदवार आवेदन जमा करेंगे इन्हें तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा।
यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि जो उम्मीदवार इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करते हैं और प्रशिक्षण हासिल करते हैं इन्हें रोजगार के बहुत सारे मौके आगे प्राप्त होंगे जिससे कि इनके लिए नौकरी करना अत्यंत सरल हो जाएगा। तो ऐसे युवा जो कम पढ़े लिखे हैं या फिर जिन्होंने दसवीं कक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है और स्कूल छोड़ दिया है तो वे इस योजना के तहत आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस तरह से हम आपको यह बता दें कि चुने गए उम्मीदवारों को 18 दिनों तक का पाठ्यक्रम पूरा करवाया जाएगा और इसके बाद लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा सभी अभ्यर्थियों को देनी होगी। जो उम्मीदवार परीक्षा को पास कर लेंगे इन्हें फिर इनके संबंधित कोर्स का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
तो यहां हम आपको बता दें कि योजना के तहत जो सर्टिफिकेट आपको मिलेगा इसके माध्यम से आप देश में कहीं पर भी एक उपयुक्त नौकरी आसानी के साथ हासिल कर सकते हैं। तो यदि आपको फॉर्म भरना है तो आप अपना पंजीकरण फार्म अब जमा कर सकते हैं।
रेल कौशल विकास योजना के आवेदन की अंतिम तारीख
यहां आपको हम यह जानकारी के लिए बता दें कि रेल कौशल विकास योजना का आवेदन फॉर्म अभी हाल ही में भारतीय रेल मंत्रालय की तरफ से घोषित किया गया है। तो ऐसे में उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र 7 जून से लेकर 20 जून तक जमा करना जरूरी है।
आपको हम यहां भी यह भी बता दें कि सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपना रेल कौशल विकास योजना का फॉर्म अंतिम तारीख से पहले जमा करना होगा क्योंकि इसके बाद आपका आवेदन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होगा। आप सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म रेल कौशल विकास योजना की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं।
रेल कौशल विकास योजना के फायदे
अगर आपका चयन आरकेवीवाई जून बैच हेतु हो जाता है तो ऐसे में आपको निम्नलिखित फायदे मिलेंगे –
- उम्मीदवारों को रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत मुफ्त में औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाता है।
- चुने गए अभ्यर्थियों को तकनीकी और साथ में गैर तकनीकी ट्रेड्स में बिल्कुल निःशुल्क प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
- उम्मीदवार देश के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में ऑफलाइन माध्यम से अपने पसंद के पाठ्यक्रम को कर सकते हैं।
- योजना के तहत प्रशिक्षण लेने के बाद अभ्यर्थियों को नौकरी हासिल करने में बेहद आसानी होती है।
आरकेवीवाई जून बैच के लिए पात्रता
आरकेवीवाई जून बैच ऑनलाइन फॉर्म 2025 हेतु निम्नलिखित पात्रता शर्तें अभ्यर्थी में होनी चाहिए –
- उम्मीदवार भारत का रहने वाला नागरिक हो और अभ्यर्थी ने अनिवार्य तौर पर दसवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो।
- आवेदन देने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से लेकर 35 साल तक के बीच में होनी चाहिए।
- प्रशिक्षण हासिल करने के लिए यह भी आवश्यक है कि अभ्यर्थी मानसिक और शारीरिक तौर पर बिल्कुल फिट होना चाहिए।
- योजना के तहत प्रशिक्षण लेते समय उम्मीदवार की उपस्थिति 75% होनी आवश्यक है।
- उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में पास होने के लिए 55% अंक लाने होंगे और प्रैक्टिकल में 60% अंक लाने पर ही प्रमाण पत्र मिलेगा।
रेल कौशल विकास योजना के लिए ट्रेड्स
रेल कौशल विकास योजना जून बैच के अंतर्गत जो उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करेंगे इन्हें निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने का अवसर दिया जाएगा –
- कारपेंटर
- एसी मैकेनिक
- कंक्रीटिंग
- मशीनीस्ट
- इलेक्ट्रिकल
- वेल्डिंग
- रेफ्रिजरेशन एंड एसी
- बार बेंडिंग
- टेक्नीशियन मैक्टरोनिक्स
- बेसिक्स ऑफ आईटी
- फिटर्स
- कंप्यूटर बेसिक्स
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
- ट्रैक लेइंग
- एस एंड टी इन इंडियन रेलवे
- सीएनएसएस
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
रेल कौशल विकास योजना की चयन प्रक्रिया
जो युवा रेल कौशल विकास योजना के जरिए से मुफ्त में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस तरह से इस मेरिट सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम होगा इन्हें संबंधित केंद्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बुलाया जाएगा।
रेल कौशल विकास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
आरकेवीवाई जून बैच ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित सारे दस्तावेज होने चाहिएं –
- आधार कार्ड
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट।
- दस रूपए वाले गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर लिखा हुआ शपथ पत्र।
- बैंक पासबुक विवरण
- पंजीकृत एमबीबीएस डॉक्टर से मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आपको रेल कौशल विकास योजना हेतु आवेदन जमा करना है तो इसके लिए आपको सारी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से दोहरानी पड़ेगी –
- सर्वप्रथम आपको रेल कौशल विकास योजना की संबंधित वेबसाइट पर चले जाना है।
- होम पेज पर आपको आवेदन देने वाले लिंक को ढूंढ कर फिर इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
- आगे आपको डॉन्ट हैव अकाउंट साइन अप का बटन दबा देना है।
- अब यहां पर आपके समक्ष एक पंजीकरण फार्म आएगा जिसमें आपको अपना नाम व मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और दूसरा विवरण दर्ज करके जमा कर देना है।
- पंजीकरण कर लेने के पश्चात फिर आपको एक लॉगिन आईडी और साथ में पासवर्ड प्राप्त होगा जिसका उपयोग करके आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद फिर आपको आरकेवीवाई जून बैच ऑनलाइन फॉर्म 2025 के लिंक को ढूंढ कर इस पर क्लिक कर देना है।
- यहां आपको इस आवेदन पत्र में मांगी गई प्रत्येक जरूरी जानकारी को ठीक से दर्ज करना है।
- फार्म भर लेने के बाद फिर आपको सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सही प्रकार से स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- फिर अपना आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद आपको इसकी रसीद प्राप्त करके रख लेनी है।