राशन कार्ड आम नागरिकों के लिए दिन प्रतिदिन बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बनता जा रहा है क्योंकि भारत सरकार इस दस्तावेज की मांग विभिन्न योजनाओं को लेकर कर रही है वहीं दूसरी तरफ इस दस्तावेज के होने पर नागरिकों को खाद्य सामग्री प्राप्त हो रही है और इसी वजह से करोड़ों नागरिकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन करके इसे बनाया हुआ है लेकिन राशन कार्ड को लेकर अनेक नवीनतम नियम लागू कर दिए गए है जिनकी जानकारी सभी नागरिकों तक नहीं पहुंची है।
लेकिन अब सभी नागरिक नए नियमों की जानकारी को जान जाएंगे और फिर आसानी से नियमों की पालना कर सकेंगे वहीं ध्यान रहे नियमों की पालना करनी अनिवार्य है क्योंकि ऐसा न करने पर विभिन्न समस्याएं राशन कार्ड धारक को देखने को मिल सकती है। वर्तमान में अनेक नए परिवारों के लिए भी राशन कार्ड जारी किया गया है तो ऐसे नागरिक तथा पुराने नागरिक सभी राशन कार्ड के नियमों की जानकारी को हासिल करें।
Ration Card New Rules
राशन कार्ड की आवश्यकता वर्तमान समय में कितनी बढ़ चुकी है यह सभी नागरिकों को पता है और इसी वजह से भारत सरकार के द्वारा नए-नए फैसले राशन कार्ड को लेकर लिए जा रहे हैं ताकि राशन कार्ड योजना और भी ज्यादा सुरक्षित की जा सके और राशन कार्ड योजना राशन कार्ड धारकों के लिए और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाई जा सके। राशन कार्ड को लेकर अनेक नियम ऐसे लागू किए गए हैं जिनसे नागरिकों को फायदा ही हुआ है।
भारत सरकार ने नागरिकों के लिए अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी किए हुए हैं और सभी नागरिक राशन कार्ड को उपयोग में लेकर अपने पास मौजूद राशन कार्ड के अनुसार खाद्य सामग्री को प्राप्त कर रहे हैं जिसमें जरूरतमंद नागरिकों को ज्यादा खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है तो अनेक को उचित आवश्यकता के अनुसार खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है। वहीं नए नागरिक भी राशन कार्ड में नाम जुड़वा पा रहे हैं तथा नए राशन कार्ड को बनवा पा रहे हैं।
राशन कार्ड के लिए निर्धारित सभी नियम
- परिवार में यदि कोई सदस्य नौकरी करता है तो ऐसे परिवार को राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा।
- राशन कार्ड को लेकर सबसे महत्वपूर्ण नियम जिसकी जानकारी कुछ ही लोगों को है वह यह है कि चार पहिया वाहन रखने वाले नागरिकों को राशन सामग्री नहीं मिलेगी।
- राशन सामग्री को प्राप्त करने के लिए नागरिक के फिंगरप्रिंट काम करने चाहिए या फिर मोबाइल नंबर पर ओटीपी की सुविधा चालू होनी चाहिए।
- गलत तरीके के जरिए राशन कार्ड को बनवाकर उपयोग में लेने पर राशन कार्ड धारक पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
- इनकम टैक्स देने वाले कोई भी नागरिक राशन कार्ड का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
राशन कार्ड होने पर मिलने वाले लाभ
राशन कार्ड के सभी नियमों की पालना करने पर राशन कार्ड के तहत विभिन्न लाभ देखने को मिलते है जिसमें सबसे बड़े लाभ में खाद्य सामग्री में गेहूं चावल शक्कर बाजरा मक्का आदि उचित मूल्य पर तो कभी मुफ्त में मिलते है वहीं उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन लिया जा सकता है इसके अलावा पीएम आवास योजना का लाभ भी लिया जा सकता है। वही राशन कार्ड का उपयोग स्कूल में तथा स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जा सकता है।
राशन कार्ड के नियमों की पालना न करने पर होने वाली समस्याएं
सबसे बड़ी समस्या यह होगी कि सरकार के द्वारा राशन कार्ड को बंद भी किया जा सकता है जिसकी वजह से राशन कार्ड के तहत मिलने वाला कोई भी लाभ नहीं मिलेगा वही राशन कार्ड होने के बावजूद भी राशन कार्ड का उपयोग कहीं पर भी नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा राशन कार्ड को लेकर भविष्य में प्रदान किए जाने वाले सभी प्रकार के लाभ से भी नागरिक को वंचित रहना पड़ेगा।
राशन कार्ड को बनवाने का तरीका
सामान्य नियमों की जानकारी सभी नागरिक जान चुके हैं इसके अलावा राज्य में अतिरिक्त नियमों की जानकारी राज्य के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से जान सकते हैं। बहुत सारे ऐसे नागरिक भी मौजूद है जो राशन कार्ड नहीं बनवा पाए हैं ऐसे सभी नागरिक आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन करें या फिर नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर वहां से राशन कार्ड के लिए आवेदन करवाए इसके बाद में पात्र होने पर वंचित नागरिकों को भी राशन कार्ड मिल जाएगा।
ओटीपी के माध्यम से मिलेगी राशन सामग्री
राशन कार्ड के माध्यम से मिलने वाली खाद्य सामग्री प्रत्येक महीने ही मिलती है जिसे प्रदान करने को लेकर सरकार ने नियम लागू किया हुआ था कि केवल उन्हीं नागरिकों को राशन सामग्री प्रदान की जायेगी जिनका फिंगरप्रिंट काम करता है लेकिन फिर सरकार ने इस नियम में बदलाव कर दिया और इसके साथ यह भी जोड़ा गया कि मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी के जरिए भी राशन सामग्री प्राप्त की जा सकती है।
यह नियम अभी भी लागू है जिसकी वजह से जिनका फिंगरप्रिंट काम नहीं करता है उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है वह मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को राशन वितरण करने वाले अधिकारी को बताकर भी राशन सामग्री को प्राप्त कर सकते हैं।