देश के निम्न वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को अध्ययन जारी रखने के लिए और शिक्षा के प्रति जागरूक यानी कि प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार के द्वारा एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है जिसके माध्यम से पात्र विद्यार्थियों के लिए सालाना छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाएगी।
सरकार द्वारा इस योजना की अंतर्गत पात्र छात्र एवं छात्राओं को प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए 48000 तक की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा जो विद्यार्थी कक्षा नौवीं से लेकर ग्रेजुएशन का अध्ययन कर रहे हैं उन्हें भी इस योजना के तहत छात्रवृत्ति सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकता है और वह भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
यदि आप सभी विद्यार्थी भी इस छात्रवृत्ति सुविधा के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाना होगा क्योंकि इस पोर्टल पर जाकर आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आप सभी के लिए इस आर्टिकल में एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना की पूर्ण जानकारी बतलाई गई है इसलिए इसे जरूर ध्यान से पढ़ें और हमारे साथ जुड़े रहे।
SC ST OBC Scholarship 2025
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना के संचालन से सभी निम्न वर्गों के विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने का एक समान अवसर प्राप्त हो सकेगा साथ ही छात्रवृत्ति सुविधा प्राप्त होने से जिन विद्यार्थियों को अध्ययन जारी रखने में अनेक प्रकार की आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था उन कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा और इसके फल स्वरुप उनकी शिक्षा भी जारी रह सकेगी।
इस योजना का उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों को लाभ प्रदान करना है जो देश के निम्न वर्ग से आते है और जिनके लिए गरीबी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है। यदि आप सभी विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर है और आप अपनी शिक्षा जारी रखना चाहते हैं तो फिर आपको इस स्कॉलरशिप सुविधा का लाभ मिल सकता है। यदि आपको योजना का लाभ प्राप्त हो जाता है तो संबंधित छात्रवृत्ति राशि से आप ट्यूशन की फीस , किताब और अन्य स्टेशनरी मटेरियल खरीद कर शिक्षा संबंधी खर्चों को स्वयं उठा सकते हैं।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता
- इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आवेदन करने वाले छात्र एवं छात्राओं की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों का प्रदर्शन न्यूनतम 60% होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, स्नातक और स्नातकोत्तर के अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति प्राप्त की जा सकती है।
- आवेदक विद्यार्थी के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आधार से लिंक होना चाहिए।
- विद्यार्थियों की परिवार की आय सालाना 3.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना के लिए राशि वितरण
भारत सरकार के द्वारा जो विद्यार्थियों को एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जाती है वह विद्यार्थियों की शैक्षिक स्तर पर प्रदान की जाती है जिसके अनुसार यदि आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आपको 25000 की छात्रवृत्ति मिलेगी वहीं आगे डिप्लोमा कोर्स के लिए विद्यार्थियों को ₹35000 की छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके अलावा सरकार द्वारा ग्रेजुएशन के लिए विद्यार्थियों को ₹40000 की सब्सिडी वही पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 48000 तक की वार्षिक छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जाती है।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
जिन विद्यार्थियों के पास में नीचे दिए गए दस्तावेजों की उपलब्धता रहेगी वह एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना का आवेदन आसानी से पूरा कर सकेंगे
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर आदि।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।,
- इसके होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिककरें।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें वह विवरण दर्ज करें जो पूछा गयाहै।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड मिल जाता है उसे दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन कर ले।
- इसके बाद आपको एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप स्कीम को सेलेक्ट कर लेना है।
- अब आपके सामने इस स्कीम का एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यानपूर्वक भर ले।
- इसके बाद आपको मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- अंत में आपको अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करना है और इसकी रसीद प्राप्त करनी है।
- इस तरह बड़े ही आसानी से आप इस छात्रवृत्ति संबंधित योजना का आवेदन पूरा कर सकते हैं।