सभी छात्रों को माता-पिता को और शिक्षकों को गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार रहता है। ऐसे में साल 2025 में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। तो अगर आप एक शिक्षक हैं या फिर विद्यार्थी हैं तो आपके लिए इस नए अपडेट को जानना जरूरी है।
मिली जानकारी के मुताबिक अब बढ़ती हुई गर्मी की वजह से और प्रशासनिक कारणों से विद्यालयों की गर्मियों की छुट्टियों को विस्तारित किया जा सकता है। तो ऐसे में उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी और शिक्षक तपती और झुलसती हुई गर्मी में स्कूल नहीं जाएंगे।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपी के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की सारी जानकारी देने वाले हैं। तो इस लेख में आपको हम यह बताएंगे कि कब तक उत्तर प्रदेश के विद्यालय बंद रहेंगे। इसलिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के बारे में यदि आपको जानकारी चाहिए तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़िए।
School Holiday News
पूरे देश में इस समय गर्मी का कहर अपनी चरम सीमा पर पहुंचा हुआ है। तपती हुई गर्मी से हर किसी का हाल बेहाल हुआ है। तो ऐसे में स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी राहत की खबर सामने आई है।
आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के जितने भी माध्यमिक विद्यालय हैं इनको लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दरअसल इस बार उत्तर प्रदेश में गर्मियों की छुट्टियां 30 जून तक रहेंगी।
इस तरह से हम आपको यह बताते चलें कि शिक्षा विभाग की तरफ से यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि बढ़ती हुई गर्मी से बच्चों की सेहत खराब ना हो जाए। इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि यदि 30 जून के बाद भी गर्मी इसी तरह बढ़ती रही तो संभावना है कि छुट्टियों को और ज्यादा आगे बढ़ा दिया जाए।
यूपी के प्राथमिक विद्यालय बंद रहेंगे 15 जून तक
उत्तर प्रदेश के जो प्राथमिक विद्यालय हैं इन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते 15 जून तक बंद रखा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के सारे निजी और सरकारी प्राथमिक विद्यालय अब 15 जून तक नहीं खुलेंगे।
इस तरह से शिक्षा विभाग ने यह फैसला छोटे बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया है। साथ ही अभिभावकों और माता-पिता से विभाग की तरफ से यह भी अपील की गई है कि वे बच्चों को घर से बाहर ना भेजें।
तो इसके अलावा हम आपको बता दें कि यूपी के शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे की तरफ से और बेसिक शिक्षा विभाग के अपर सचिव दीपक कुमार व सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी की तरफ से भी गर्मी की तेजी को देखते हुए सभी परिषदीय विद्यालयों के खुलने की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए मांग की है। यदि इतनी गर्मी में बच्चे स्कूल पढ़ने जाएंगे तो इनकी तबीयत खराब हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश में गर्मियों की छुट्टियों का हो सकता है विस्तार
जिस तरह से गर्मी की भीषणता में तेजी हो रही है तो ऐसे में संभावना है कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को आगे तक बढ़ा दिया जाए। आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि कुछ विशेषज्ञों की तरफ से यह कहा गया है कि यदि तापमान में कमी नहीं आती है तो तब यूपी के माध्यमिक और प्राथमिक दोनों विद्यालयों को जुलाई के पहले सप्ताह तक बंद रखा जा सकता है।
इसके बारे में उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की तरफ से शीघ्र ही एक अधिसूचना भी जारी की जा सकती है। इस तरह से हम सभी छात्रों को और अभिभावकों को यहां पर यही राय देना चाहते हैं कि वे स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की संबंधित वेबसाइट पर इस समय गर्मियों की छुट्टियों से संबंधित ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें।