अगर आप विश्वकर्मा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं तो अब तक विश्वकर्मा योजना की जानकारी आपके लिए भली-भांति हो चुकी होगी। यह योजना राष्ट्रीय स्तर पर विश्वकर्मा वर्ग के लोगों के लिए उनके छोटे व्यवसायों के साथ बढ़ोतरी प्रदान करने का कार्य करती है।
राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही विश्वकर्मा योजना एकमात्र ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत पुरुष एवं महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए ही रोजगार के समान अवसर प्रदान किया जा रहे हैं और ऐसे लोग जो पारंपरिक कार्यो में संलग्न हैं उनकी मदद की जा रही है।
विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 40 से अधिक विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए समर्थन प्रदान किया गया है जिसमें से एक सिलाई मशीन भी है। ऐसे व्यक्ति जो सिलाई मशीन चलाना जानते हैं तथा यह उनका पारंपरिक कार्य है वे विश्वकर्मा योजना से जुड़कर इस क्षेत्र में विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Silai Machine Yojana 2025
अगर सिलाई मशीन के आधार पर आय प्राप्त करने वाले पुरुष या फिर महिलाएं पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ते हैं तो उनके लिए सरकारी तौर पर सिलाई मशीन के संबंधित कार्यों में विशेष प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करवाएं जाएंगे और साथ में ही उन्हें इस व्यवसाय को बढ़ाने में भी आर्थिक और वित्तीय सहायता दी जाएगी।
सिलाई मशीन स्कीम में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक महिला या पुरुष को अपनी विभिन्न प्रकार की पत्रताओं के आधार पर आवेदन करने की आवश्यकता अनिवार्य रूप से होती है जिसके बाद ही उनके लाभ संबंधी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है।
सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन से संबंधित लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न पात्रता मापदंडों की आवश्यकता होती है :-
- आवेदक महिला या पुरुष की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
- सिलाई मशीन संबंधित कार्य उसका पारंपरिक रूप से होना चाहिए या फिर वर्तमान में भी वह छोटे स्तर पर सिलाई मशीन चलाता हो।
- उसका निवास शुरू से ही मूल भारतीय रहा हो तथा मुख्य नागरिकता भी भारतीय होनी चाहिए।
- आवेदक की आर्थिक स्थिति आर्थिक रूप से निम्न वर्ग की या फिर कमजोर वर्ग की हो।
- अपनी पहचान तथा पात्रता स्पष्ट करने के लिए उसके पास सभी प्रकार के अनिवार्य दस्तावेज भी होने चाहिए।
सिलाई मशीन योजना की जानकारी
जो महिला या पुरुष अपनी सभी प्रकार की पात्रता को ध्यान में रखते हुए सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत आवेदन कर देते हैं तथा अगर उनका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो आगे की प्रक्रिया के रूप में उन व्यक्तियों के लिए सिलाई मशीन संबंधी आयोजित प्रशिक्षण में आमंत्रित किया जाएगा।
सिलाई मशीन योजना के प्रशिक्षकों के अंतर्गत सभी महिला एवं पुरुषों के लिए सिलाई मशीन संबंधित कार्यों में विशेष प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे तथा उनके लिए इस फील्ड में कौशल बनाया जाएगा। 8 या 10 दिनों का यह प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद सर्टिफिकेट के साथ विशेष प्रकार का लाभ भी दिया जाएगा।
सिलाई मशीन योजना की विशेषताएं
सिलाई मशीन योजना की विशेषताओं को निम्न चरणों के माध्यम से जाना जा सकता है :-
- सिलाई मशीन योजना पूर्ण रूप से बिल्कुल ही फ्री है।
- इस योजना के अंतर्गत पिछड़े क्षेत्र के लोगों के लिए अधिक महत्व दिया जा रहा है।
- इस योजना में सर्टिफिकेट के साथ सिलाई मशीन हेतु ₹15000 की टूल किट दी जाती है।
- लोगों के लिए प्रशिक्षण के दौरान ₹500 दिन का वेतन भी दिया जाता है।
- यह योजना राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी तथा विशेष योजनाओं में शामिल है।
सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत व्यवस्थित की गई सिलाई मशीन स्कीम का उद्देश्य केवल यही है कि जो व्यक्ति सिलाई मशीन चलाने में निपुण है तथा इसी के माध्यम से अपने लिए आय संदर्भित करना चाहते हैं उनके लिए सरकारी लाभ के आधार पर कमाई करने का अवसर मिल सके और साथ में ही सिलाई मशीन से संबंधित पारंपरिक कार्यो के लिए गति प्रदान की जा सके।
सिलाई मशीन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले डिवाइस में विश्वकर्मा योजना के पोर्टल को लॉगिन कर ले।
- पोर्टल पर अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए अगली ऑनलाइन विंडो खोलें।
- यहां पर आपके लिए फॉर्म वाली लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक कर देना होगा।
- सिलाई मशीन संबंधित फार्म को कंप्लीट करते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अब आवश्यकता अनुसार अन्य विवरण को दर्ज करना होगा और सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से सिलाई मशीन योजना में आवेदन पूरा हो जाएगा।