सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के नाम से भी पहचान प्राप्त है। यह हमारे देश की सरकार के द्वारा आरंभ की गई एक ऐसी क्रांतिकारी योजना मानी जाती है जिसके माध्यम से आप अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
इस प्रकार से सोलर पैनल की स्थापना करवा कर आप बिजली के अधिक बिल से बच सकते हैं। तो आप सोलर पैनल की स्थापना करवा कर 20% से लेकर 50% तक की सब्सिडी का फायदा भी हासिल कर सकते हैं। तो सरकार यही चाहती है कि देश के निवासियों को सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए जिससे कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिल सके।
अगर आपको भी भारी बिजली के बिल से छुटकारा हासिल करना है तो ऐसे में हमारा आज का यह लेख आपको अवश्य पढ़ना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसमें आपका कितना खर्च आ सकता है। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए जरूरी दस्तावेज, आवेदन की पात्रता और आवेदन प्रक्रिया क्या है।
Solar Rooftop Subsidy Yojana 2025
देश की सरकार ने बिजली के बढ़ते हुए बिलों से गरीब नागरिकों को छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को आरंभ किया है। इस योजना के माध्यम से सरकार चाहती है कि देश के ज्यादा से ज्यादा नागरिक सोलर पैनल लगवाएं जिससे कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिले और वातावरण भी सुरक्षित रहे।
दरअसल आमतौर पर गरीब परिवारों के सामने बिजली का बिल भरना एक चुनौती की तरह होता है। कई बार बिल ना भर पाने के कारण बिजली का कनेक्शन भी विभाग द्वारा काट दिया जाता है। लेकिन अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो आपको इसकी लागत का 20% से लेकर 50% हिस्सा सरकार से मिलेगा।
अगर एक बार आप सोलर पैनल को लगवा लेते हैं तो इसके बाद आपको लंबे समय तक बिजली के बिल से छुटकारा मिल सकता है। इस प्रकार से यह योजना ऐसे लोगों के लिए अत्यंत फायदेमंद है जो देश के दुर्गम इलाकों में रहते हैं या फिर जो बिजली के अधिक बिल से परेशान हैं।
सोलर रूफटॉप योजना के प्राप्त सब्सिडी राशि
अब आपके मन में यह बात भी अवश्य आ रही होगी कि अगर आप योजना के तहत सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो तब आपको सब्सिडी राशि कितनी प्राप्त होगी। तो यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार से सब्सिडी राशि आपके सोलर पैनल की क्षमता के मुताबिक मिलेगी।
अगर आप 3 किलोवाट वाला सोलर पैनल अपने घर पर लगवाते हैं तो तब आपको 40% से लेकर 50% तक सब्सिडी का फायदा प्राप्त होगा। जबकि 5 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित करवाने पर आपको 20% तक सब्सिडी मिलेगी।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए पात्रता
देश के जो भी नागरिक सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के द्वारा अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए पात्रता कुछ इस प्रकार से है –
- सोलर पैनल के आवेदन देने हेतु जरूरी है कि आवेदक व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो।
- सोलर पैनल की स्थापना करने हेतु तो आपके पास पर्याप्त जमीन होनी चाहिए।
- इस योजना का फायदा केवल भारत के रहने वाले नागरिक ही ले सकते हैं।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना हेतु जरूरी दस्तावेज
देश के जो निवासी सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने की योजना बना रहे हैं तो ऐसे में इनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिएं –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- बिजली का बिल
- आय प्रमाण पत्र
- छत की फोटो
- बैंक पासबुक विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है जिसके बारे में हमने जानकारी नीचे दी है –
- सर्वप्रथम आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां अब आपको होम पेज पर रजिस्टर हियर करने वाला एक विकल्प मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके समक्ष पंजीकरण फार्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपना राज्य, बिजली वितरण कंपनी और बिजली बिल नंबर इत्यादि को दर्ज कर देना है।
- सारी जानकारी को लिखने के बाद फिर आपको नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है।
- आगे आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर लिखकर ओटीपी को वेरीफाई करना है।
- इस तरह से आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करके दोबारा से लॉगिन करना है।
- अब आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के आवेदन पत्र को सही तरह से भरना है।
- इसके बाद फिर आपको सभी मांगे गए दस्तावेजों को पोर्टल पर स्कैन करके अपलोड करना है।
- आगे फिर आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का आवेदन पत्र जमा कर देना है।