Solar Rooftop Yojana 2025: सोलर रूफटॉप योजना के फॉर्म भरना शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोलर रूफटॉप योजना को केंद्रीय सरकार के द्वारा शुरू किया गया है जिसे सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना में लोगों के लिए सरकारी अनुदान के आधार पर बिजली की सुविधा हेतु सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोलर रूफटॉप योजना फरवरी 2024 में सामने आई है जिसके अंतर्गत सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाने वाले हैं। सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकारी सब्सिडी आवेदन के आधार पर ही प्रदान की जाती है।

सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया गया है जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी सामान्य पात्रताओं के आधार पर घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा मात्र कुछ ही दिनों में योजना से लाभार्थी हो सकते हैं।

Solar Rooftop Yojana 2025

सोलर रूफटॉप योजना के चलते अब देश के पिछड़े तथा ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या का समाधान काफी हद तक हो पाया है क्योंकि यहां के लोगों के लिए सोलर पैनल लग जाने पर सौर ऊर्जा की मदद से उपयोगी बिजली प्रदान करवाई जा रही है।

सरकारी निर्देश अनुसार 2024 से लेकर अभी तक इस योजना को अपनी गति के साथ संचालित किया जा रहा जिसके चलते इस वर्ष भी योजना से लाभ लिया जा सकता है। आईए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सोलर रूफटॉप योजना से जुड़ी पूरी डिटेल आप तक पहुंचाते हैं ताकि आप इस योजना से पूर्ण रूप से परिचित हो सके।

सोलर रूफटॉप योजना के लिए पात्रता मापदंड

सरकारी नियम अनुसार सोलर रूफटॉप योजना में निम्न प्रकार के पात्रता मापदंडों को आरेखित किया गया है।-

  • इस योजना में भारतीय नागरिकता वाले व्यक्ति ही आवेदन के लिए पात्र किए गए है।
  • आवेदक व्यक्ति की पारिवारिक आय ₹6 लाख तक सीमित होनी चाहिए।
  • वह अधिकतम 3 किलोवाट तक की बिजली का उपयोग घरेलू रूप से करता हो।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर की कंप्लीट हो चुकी हो।
  • उसके पास किसी भी श्रेणी का राशन कार्ड होना चाहिए जो उसकी स्थिति को स्पष्ट करता हो।

सोलर रूफटॉप योजना की जानकारी

सरकार के द्वारा चलाई जा रही सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत लोगों के लिए आवेदन के आधार पर 3 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगाए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है तथा इसी क्षमता के सोलर पैनल के लिए सरकारी अनुदान प्राप्त हो पाता है।

जो व्यक्ति अपनी उपयोगिता के अनुसार 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं उनके लिए योजना में ₹30000 की सब्सिडी, 2 किलोवाट के सोलर पैनल पर ₹60000 की सब्सिडी तथा अधिकतम 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर 78000 रुपए का सरकारी अनुदान प्रदान करवाया जाता है जो उनके लिए सोलर पैनल लगवाने में काफी मदद देता है।

सोलर रूफटॉप योजना की विशेषताएं

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-

  • यह योजना राष्ट्रीय स्तर पर देश के सभी राज्यों के पात्र व्यक्तियों के लिए लाभ देती है।
  • योजना की आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल ही निशुल्क तथा गतिशील है।
  • योजना के अंतर्गत सोलर पैनल स्थापित करवाने पर सब्सिडी को डायरेक्ट आवेदक के खाते में हस्तांतरित किया जाता है।
  • सोलर रूफटॉप योजना पर्यावरण संरक्षण में अपना विशेष योगदान दे रही है।
  • यह योजना लोगों के लिए ग्रेड पर निर्भरता कम करने और स्वयं की बिजली उत्पन्न करने की क्षमता प्रदान करती है।

सोलर रूफटॉप योजना का उद्देश्य

देश के ग्रामीण इलाकों में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि यहां पर पर्याप्त बिजली की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण लोगों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा महंगाई के इस दौर में भारी बिजली बिलों का भुगतान करने में कठिनाई होती है।

ऐसे लोगों की इन्हीं सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सोलर रूफटॉप योजना बहुत ही कारगर साबित हुई है। सरकारी तौर पर इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों के लिए बिजली संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा देना है और उन्हें सौर ऊर्जा के प्रति आकर्षित करना है।

सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-

  • सबसे पहले योजना के लिए लांच किए गए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।
  • इस पोर्टल पर पंजीकरण करते हुए आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आगे पहुंच कर अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी को सेलेक्ट कर लेना होगा।
  • इसके बाद योजना का फॉर्म प्रदर्शित होगा जिसको अनिवार्य रूप से कंप्लीट करें।
  • फॉर्म भर जाने के बाद आवेदक के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • अंत में सबमिट बटन की मदद से आवेदन को जमा कर देना होगा और उसका प्रिंट प्राप्त कर लेना होगा।

Leave a Comment

Join Telegram