सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बड़ी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत भारत सरकार की तरफ से बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत एवं सुरक्षित बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक देश भर में 4 करोड़ से भी अधिक बालिकाओं के खाते खोले जा चुके हैं लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थियों के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है दरअसल हाल ही में 14000 सुकन्या समृद्धि योजना के खाते बंद किए गए हैं जिसकी बहुत ही बड़ी वजह सामने आई है।
Sukanya Samriddhi Yojana News
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा लंबे समय से चलाई जाने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इस योजना के तहत अब तक 4 करोड़ से भी अधिक बालिकाओं के खाते खोले जा चुके हैं और उन्हें लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।
सुकन्या समृद्धि योजना के धारकों के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर हाल ही में सामने आई है। दरअसल जिले के 14000 से भी अधिक सुकन्या समृद्धि योजना के खातों को भारत सरकार द्वारा बंद या एनएक्टिव कर दिया गया है। यानी कि अब लाभार्थी इस योजना का लाभ निरंतर नहीं ले सकते और यदि वह इस योजना को निरंतर चालू रखना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें क्या करना होगा इसकी जानकारी इस आर्टिकल में डिटेल में उपलब्ध कराई गई है।
इस जिले में 14000 सुकन्या खाते बंद
सूत्रों द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना में धमतरी जिले के पोस्ट ऑफिस में प्रचार प्रसार के बाद तकरीबन 24 हजार पालकों ने अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाए थे लेकिन वर्तमान में केवल 10 हज़ार 600 पालकों द्वारा ही खातों को चालू रखा गया है और उसमें नियमित रूप से राशि जमा की जा रही है बाकी 14000 खातों में नियमित रूप से राशि जमा न होने की वजह से उनको इन एक्टिव मानकर उन्हें बंद किया गया है।
खाते को वापस चालू ( एक्टिव ) करने के लिए क्या करें
भारत सरकार द्वारा देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और उज्जवल बनाने के उद्देश्य से इस प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है परंतु खातों में पालकों द्वारा नियमित रूप से राशि जमा न होने की वजह से उनके खातों को इन एक्टिव कर दिया गया है जिसको वापस से एक्टिव करने के लिए पालकों को 250/- रुपए का एक शुल्क फाइन के तौर पर भरना होगा जिसके बाद उनकी बेटी का खाता वापस से एक्टिव हो जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना निवेश और ब्याज दरें
- न्यूनतम वार्षिक जमा राशि: 250/-
- अधिकतम वार्षिक जमा राशि: 1.5 लाख
- वर्तमान में पालक को 8.2% वार्षिक ब्याज दर देना होगा जिसमें सरकार द्वारा समय समय पर संशोधन किया जा सकता है।
- खाता खोलने के पश्चात पलकों को 15 वर्षों तक राशि जमा करना अनिवार्य है।
- इस योजना की परिपक्वता अवधि खाता खोलने की तारीख से 21 वर्षों के बाद रहती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता कैसे खोलें?
- खाता खोलने के लिए पालकों को सबसे पहले अपने मोबाइल में IPPB एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद एप में डिजिटल बचत खाता खोले वाले ऑप्शन पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें।
- एप में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- IPPB खाता सक्रिय हो जाने के बाद आप सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
- सुकन्या समृद्धि योजना का खाता ऑफलाइन खोलने के लिए पालकों को अपने नज़दीकी सहभागी बैंक या डाकघर में जाना होगा।
- वहां से आवेदन फार्म प्राप्त करें एवं उसमें मांगी गई आवश्यक जानकारी को भरें।
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने जरूरी दस्तावेजों की प्रति लगाएं।
- इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार पालकों को खाते में जमा होने वाली राशि जो की 250/- से लेकर 1.5 लाख रुपए तक है उसको जमा करें।
- इसके बाद आपका भुगतान आपके नजदीकी बैंक या डाकघर द्वारा संशोधित किया जाएगा और आपकी बेटी का खाता SSY में सफलतापूर्वक खुल जाएगा।