वर्तमान समय में ऐसा देखने को मिल रहा है कि सोने की कीमतों में दिन प्रतिदिन उतार चढ़ाव तथा बदलाव की स्थिति देखने को मिल रही है। इस उतार-चढ़ाव की स्थिति में सोने के खरीदारों के साथ सोने के थोक व्यापारियों के लिए काफी प्रभाव की स्थिति बनी हुई है।
सोने की कीमतों में यह स्थिति होने के चलते लोगों के द्वारा प्रतिदिन ही सोने की कीमतों का मुआयना किया जा रहा है। बताते चलें कि सर्राफा बाजारों में तथा ऑनलाइन वेबसाइटों के अंतर्गत सोने की कीमतों को लोगों तक पहुंचाने के लिए रोजाना सुबह 10:00 के बाद इन्हें अपडेट कर दिया जाता है।
अगर आप इस समय सोने की खरीदारी करने वाले हैं तो आपके लिए आज की सोने की कीमतों के साथ आगामी दिनों की कीमतों के बारे में जानकारी प्राप्त करना काफी आवश्यक है। आईए आज हम आपकी सुविधा के लिए आज 01 जून 2025 की कीमतों के बारे में डिटेल देते हैं।
Today Gold Price
अगर हम सोने की कीमतों में एक सप्ताह पहले के मुताबिक आज 01 जून 2025 की बात करें तो यहां पर कुछ गिरावट देखने को मिली है। पिछले दिनों सोने की कीमत 100000 पर हो जाने पर सराफा बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रही थी तथा सोने की खरीदारी पर भी कमी आई थी।
अब एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट होने के कारण खरीदारों के बीच संतुलन बन चुका है जिसके चलते शादी, विवाह तथा पर्व तथा त्योहारों के अवसर पर सोने की खरीदारी शुरू हो गई है।
आज की अपडेट की गई सोने की कीमते
आज 01 जून 2025 के अंतर्गत सोने की अपडेट की गई कीमतें निम्न प्रकार से हैं :-
18 कैरेट में 10 ग्राम सोना
अगर हम 18 कैरेट में 10 ग्राम सोने की बात करें तो इसमें वर्तमान कीमत 72990 रुपए तय की गई है जो पिछले दिनों से स्थिरता पर ही है।
22 कैरेट में 10 ग्राम सोना
इसके अलावा आभूषण के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले यानी 22 कैरेट सोने की कीमतों के बारे में बात करें तो यह भी पिछले दिनों से स्थिर है अर्थात यह कीमत 89200 रुपए की तय है।
24 कैरेट 10 ग्राम सोना
हर बार की तरह ही इस बार भी 24 कैरेट यानी शुद्ध सोने की प्रयुक्त कीमतें 97310 रूपये है। लोगों के लिए 24 कैरेट की सोने की है कीमत अनुकूल हो रही है जिसके चलते अब सोने की खरीदारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
कीमतों के साथ लागू होगी जीएसटी
सोने की ऐसे खरीदार जो इमरजेंसी के तौर पर अभी सोने के आभूषण खरीद रहे हैं उन सभी के लिए जीएसटी का भुगतान करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा खरीदारों के लिए सोने की डिजाइन तथा आभूषणों की मात्रा के आधार पर भी कुछ अधिक शुल्क देना पड़ सकता है जो अलग-अलग प्रकार से हो सकता है।
सोने की कीमतों में परिवर्तन होने के कारण
वर्तमान समय में सोने की कीमतों में निम्न कारणों के आधार पर परिवर्तन देखे जा रहे हैं :-
- अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कीमतों का असर
- डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति
- ब्याज दरों में बदलाव
- शादी विवाह त्योहारों के सीजन इत्यादि।
सोने की कीमत में बढ़ोतरी होने से असर
जैसा कि हमने बताया है कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होने पर खरीदरो के लिए काफी असर पड़ता है उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि अगर आपके परिवार में 6 महीने बाद कोई फंक्शन है जिसके चलते आप 100 ग्राम तक सोना खरीदने वाले हैं। अगर 6 महीने बाद ₹500 प्रति ग्राम सोने की कीमत बढ़ जाती है तो आपके लिए 100 ग्राम सोने पर ₹50000 का प्रभाव झेलना पड़ सकता है।
Aisai rate kardai sarkar ki garib insan b apnai bachho ki shadi mai thora bahut kharab sakai